तगादा कर लौटने के दौरान मारी गोली, स्कूटी लूटी
हाजीपुर : अपराधियों ने पटना सिटी के व्यवसायी और उसके एक कर्मचारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. घटना रविवार को नगर थाने के गुदरी बाजार के पीछे जगदंबा स्थान के पास उस समय हुई, जब व्यवसायी शहर के किराना दुकानदारों के यहां से वसूली कर पटना लौट रहा था.
मृत अंकित कुमार पटना सिटी के मारुफगंज थाने क्षेत्र की छोटी पटनदेवी तिवारी गली के निवासी संजय रोहतगी का पुत्र था. उसका कर्मचारी दीपू कुमार तिवारी गली निवासी शंभुनाथ का पुत्र था. जानकारी के अनुसार अंकित हाजीपुर के कुछ किराना दुकानदारों के यहां से रुपये की वसूली कर लौट रहा था. इसी दौरान लगभग साढ़े तीन बजे जगदंबा स्थान के पास पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने अंकित की स्कूटी को रोक दिया. अंकित और उसके कर्मचारी कुछ समझ पाते, इसके पहले ही अपराधियों ने अंकित को काफी नजदीक से गोली मार दी. दो गोलियां लगते ही अंकित मौके पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा.
यह देख दीपू वहां से भागने लगा. अपराधियों ने उसे भी दौड़ा कर गोली मार दी. इसके बाद व्यवसायी की स्कूटी लेकर दोनों अपराधी वहां से भाग गये. वैशाली के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि अंकित के पॉकेट से 30 हजार रुपये मिले हैं. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. शहर के उन व्यवसायियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है, जिनके यहां से अंकित वसूली करने गया था. एक टीम का गठन किया गया है, जो हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए कई बिंंदुओं पर जांच कर रही है.
हत्या के बाद अपराधी व्यवसायी अंकित की स्कूटी लेते गये, पर उन्होंने नकद लूटा या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. अंकित के पॉकेट से 30 हजार रुपये बरामद हुए हैं. इससे इरादतन हत्या किये जाने का शक है. इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है.
