10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप की आव्रजन नीति के विरोध में ‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी ” पर चढ़ी महिला

न्यूयार्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘ जीरो टॉलरेंस ‘ आव्रजन नीति के विरोध में ‘ स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी ‘ के आधारस्तंभ पर चढ़ने वाली एक प्रवासी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. महिला की पहचान कांगो से आयी 44 वर्षीया प्रवासी थेरेसा पैट्रिसिया ओकूमू के तौर पर हुई है. महिला ने ट्रंप की […]

न्यूयार्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘ जीरो टॉलरेंस ‘ आव्रजन नीति के विरोध में ‘ स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी ‘ के आधारस्तंभ पर चढ़ने वाली एक प्रवासी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.

महिला की पहचान कांगो से आयी 44 वर्षीया प्रवासी थेरेसा पैट्रिसिया ओकूमू के तौर पर हुई है. महिला ने ट्रंप की कठोर आव्रजन नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस नीति के कारण इस साल 19 अप्रैल से 31 मई के बीच तकरीबन 2,000 बच्चों को उनके माता – पिता और अभिभावकों से जुदा होना पड़ा.

हालांकि , चौतरफा विरोध के बाद कार्यकारी आदेश के जरिए राष्ट्रपति ट्रंप ने विवादास्पद फैसले को पलट दिया. ओकूमू कल दोपहर ‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी ‘ के आधार स्तंभ पर चढ़ गयी. इसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने लिबर्टी द्वीप को खाली कराने का आदेश दिया. यह मूर्ति इसी द्वीप पर स्थित है.

प्रशासन ने महिला को उतारने का प्रयास किया लेकिन उसने इंकार कर दिया. महिला करीब तीन घंटे तक मूर्ति के आधारस्तंभ पर बैठी रही. पैट्रिसिया ट्रंप की नीति का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के समूह का हिस्सा थी.

उसने कहा कि वह तब तक नीचे नहीं आएगी जब तक सभी बच्चों को डिटेंशन सेंटर से रिहा नहीं किया जाता. बाद में महिला को नीचे उतारा गया. नेशनल पार्क सर्विस के प्रवक्ता जेरी विलिस ने बताया कि महिला हिरासत में है और उसे मैनहट्टन में अमेरिकी मार्शल कार्यालय ले जाया जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel