अपने मोबाइल में ज्यादा देर न रखें ये एप्स
एक स्मार्टफोन कितना भी स्मार्ट हो, एप्स के बगैर अधूरा ही रहता है. स्मार्टफोन को खरीद कर हम सबसे पहला काम एप्स डाउनलोड करने का ही करते हैं. इनमें कई तरह के एप्स शामिल होते हैं, कुछ एंटरटेनमेंट के, तो कुछ जरूरी काम के. साथ ही कुछ ऐसे भी होते हैं, जो कभी-कभार काम आते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इन एप्स का आपके फोन पर क्या असर पड़ता है?
स्मार्टफोन की बैटरी तेजी से
खर्च करनेवाले एप्स
स्मार्टफोन में मौजूद कई एप्स वाकई जरूरी होते हैं, और वह आपके फोन के लिए भी सुरक्षित होते हैं. लेकिन, ऐसे भी कई एप्स होते हैं, जो आपके फोन की बैटरी लाइफ को बरबाद कर देते हैं.
ये एप्स हर समय आपके स्मार्टफोन में रन करते हैं, चाहे आप फोन इस्तेमाल कर रहे हों या नहीं. यही कारण है कि कई स्मार्टफोन यूजर्स को बैटरी लाइफ से शिकायत होती है. फोन को कितना भी चार्ज किया जाये, उसकी बैटरी बहुत जल्दी खत्म होने लगती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ एप्स के नाम बतानेवाले हैं, जिन्हें आप न ही डाउनलोड करें, तो अच्छा होगा. इनमें से कई एप्स बेहद फेमस भी हैं.
फेसबुक एप्प- यह एप्प लगभग हर स्मार्टफोन यूजर के फोन में होता है. हममें से कई इस पर पूरा टाइम एक्टिव भी रहते होंगे. लेकिन, आपको जान कर हैरानी होगी कि फेसबुक एप्प सबसे ज्यादा बैटरी इस्तेमाल करनेवाले एप्स में से एक है.
रैपचैट- सोशल मीडिया एप्स सबसे ज्यादा पसंद किये जाते हैं. इन दिनों स्नैपचैट का बुखार सभी को है, चाहे वह कोई सेलेब्रिटी हो या आम यूजर. यह एप्प भी मोबाइल स्टोरेज के साथ ही बैटरी भी अधिक खर्च करता है.
नेटफ्लिक्स- इसमें कोई शक नहीं कि नेटफ्लिक्स भी उन एप्स में से एक है, जो अधिक बैटरी कंज्यूम करता है. इस एप्प से फोन की बैटरी बहुत ही जल्दी खत्म हो जाती है.
एवीजी एंटी वायरस एप्प – एंटी वायरस एप्प आपके फोन की सुरक्षा के लिए काम आते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ये फोन की बैटरी की सुरक्षा नहीं करते हैं, बल्कि काफी बैटरी खर्च करते हैं.गेमिंग एप्प – कई गेमिंग ऐप्स भी हैं, जो आपके फोन की बैटरी लाइफ को खतरे में डालते हैं. जैसे कि हाल ही में खासा लोकप्रिय रहा पोकेमोन गो जैसे गेम भी काफी हद तक फोन की बैटरी लाइफ को कम करते हैं.
