सीवान:बिहारमें गोपालगंज के युवक और छपरा की युवती के बीच दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी. दोनों एक साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे. इस बीच युवती गर्भवती हो गयी. युवती के गर्भवती होते ही युवक का रंग-ढंग बदल गया और वह उससे दूरी बनाने लगा.
इसी बीच नौ महीने तक कोख में पल रहे बच्चे को युवती ने अस्पताल में जन्म दिया. बच्चा के जन्म के पूर्व युवती नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मुहल्ला में करीब दो माह से किराये के मकान में रह रही थी. जब उसे प्रसव पीड़ा हुआ तो लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद उसने सुरक्षित बच्चे को जन्म दिया. इधर, बच्चा होने के बाद प्रेमी ने जच्चा व बच्चा को रखने से इन्कार कर रहा है.

