रांची : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आइपीपीबी) शनिवार से शुरू हो रहा है. दोपहर 3:30 बजे नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उदघाटन करेंगे. रांची शाखा का उदघाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू दोपहर 2:30 बजे होटल बीएनआर चाणक्या में करेंगी. वहीं, झारखंड सर्किल में 22 शाखा एवं 88 एक्सेस प्वाइंट का उदघाटन संबंधित शाखा में किया जायेगा. यह बातें डाक विभाग, झारखंड सर्किल की मुख्य डाकमहाध्यक्ष शशि शालिनी कुजूर ने शुक्रवार को डोरंडा स्थित सर्किल कार्यालय में प्रेस वार्ता में कही.
उन्होंने कहा कि हर जिला मुख्यालय में स्थानीय सांसद व विधायक को आमंत्रित किया गया है. जामताड़ा एवं सरायकेला-खरसावां को छोड़ कर हर जिला मुख्यालय में बैंक की एक-एक शाखा खोली गयी है. दिसंबर 2018 तक इस बैंक का विस्तार 13 प्रधान डाकघर, 450 उप डाकघर एवं 2687 शाखा डाकघरों में कर दी जायेगी.
सारे काम पेपरलेस होंगे : सेवा के लिए डाक सहायक, पोस्टमैन, शाखा डाकपाल एवं ग्रामीण डाक वितरकों को विशेष प्रशिक्षण देकर मोबाइल उपलब्ध कराया गया है. सारे काम पेपरलेस होंगे. ग्राहकों का नि:शुल्क बचत एवं चालू खाता खोला जायेगा. बचत खाता के लिए केवल आधार नंबर जरूरी है. अाइपीपीबी के एप से मोबाइल और नेट बैंकिंग की सुविधा मिलेगी. अधिकतम जमा राशि एक लाख रुपये तक किये जा सकेंगे. बचत खाते में चार प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर मिलेगा. ग्राहकों को घर पर बैंकिंग सुविधाएं मिलेगी. कैश ट्रांजेक्शन के लिए 25 रुपये चार्ज लिये जायेंगे. मौके पर निदेशक परिमल सिन्हा, एपीएमजी एस. सिन्हा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नोडल ऑफिसर विनय चौधरी, रांची के एसएसपीओ केडी सिंह आदि उपस्थित थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नयी दिल्ली में आज करेंगे आइपीपीबी का उदघाटन
राजधानी के होटल बीएनआर चाणक्या में राज्यपाल करेंगी रांची शाखा का उदघाटन
