पटना : लोजपा ससदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नोटबंदी पर सवाल उठा दिया है. चिराग ने पीएम नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर पूछा है कि नोटबंदी से क्या लाभ हुआ, इसकी जानकारी दी जाये.
प्रशांत िकशोर ने दी एकता की नसीहत : जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है कि एनडीए के सभी सहयोगी दलों की सामूहिक ताकत ही आगामी लोकसभा चुनाव में सफलता की कुंजी है. लोजपा का नाम लिये बिना उन्होंने लिखा है कि गठबंधन के सभी महत्वपूर्ण दल एकजुटता से इस पर काम करें.
