27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद में राबर्ट वाड्रा को घेरने की तैयारी में भाजपा

नयी दिल्ली : संसद और उसके बाहर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के बाद भाजपा ने अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर बंदूकें तान दी हैं. भाजपा के एक सांसद ने वाड्रा से जुडे कथित घोटाले का मुद्दा उठाने के लिए लोकसभा में नोटिस दिया है और इस संदर्भ […]

नयी दिल्ली : संसद और उसके बाहर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के बाद भाजपा ने अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर बंदूकें तान दी हैं. भाजपा के एक सांसद ने वाड्रा से जुडे कथित घोटाले का मुद्दा उठाने के लिए लोकसभा में नोटिस दिया है और इस संदर्भ में प्रवर्तन निदेेशालय को पत्र भी लिखा है.

अगस्तावेस्टलैंड मामले को लेकर कांग्रेस पर भाजपा के हमले का नेतृत्व कर रहे किरीट सोमैया ने वाड्रा पर बेनामी लेन देन और ‘गैर पारदर्शी’ धनराशि को ठिकाने लगाने के लिए कई कंपनियां खडी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोकसभा में मुद्दा उठाउंगा .’ सोमैया ने ईडी के निदेशक को वाड्रा से संबंधित ‘सौर भूमि घोटाले’ में संलिप्त कंपनियों को लेकर पत्र भी लिखा है.
उन्होंने गैर पारदर्शी भूमि सौदे, बेनामी लेन देन, धनशोधन, किसानों के साथ धोखाधडी करने का आरोप लगाते हुए पत्र में लिखा है, ‘‘मैंने पूर्व में रॉबर्ट वाड्रा समूह के सौर परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न गैर पारर्दर्शी लेन देन का ब्यौरा सौंपा था.’ उन्होंने इन कथित अपराधों के लिए कार्रवाई की मांग की है. मुंबई उत्तर पूर्व के सांसद सोेमैया संसद की उर्जा समिति के प्रमुख भी हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें