Jamshedpur News :
सांसद विद्युत वरण महतो ने गुरुवार को दिल्ली में भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनका कुशल क्षेम पूछा एवं जमशेदपुर से जुड़ी कई बातों को साझा किया. सांसद श्री महतो ने उन्हें जमशेदपुर आने का निमंत्रण दिया. श्री नवीन ने उसे स्वीकार करते हुए कहा कि अवश्य जमशेदपुर प्रवास पर आयेंगे. सांसद श्री महतो के साथ गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो भी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

