29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश सिंह के देशभर में 65 खाते जमा है एक करोड़ से अधिक की राशि

एफआइयू ने खातों का दिया ब्योरा, इडी के तहत कार्रवाई के लिए जिला पुलिस ने लिखा पत्र जमशेदपुर : सजायाफ्ता अखिलेश सिंह का देश के विभिन्न बैंकों में 65 से अधिक बैंक एकाउंट है. सभी खाता फरजी दस्तावेजों पर खोलवाये गये हैं. इन खातों में एक करोड़ से अधिक राशि होने की बात पुलिस को […]

एफआइयू ने खातों का दिया ब्योरा, इडी के तहत कार्रवाई के लिए जिला पुलिस ने लिखा पत्र

जमशेदपुर : सजायाफ्ता अखिलेश सिंह का देश के विभिन्न बैंकों में 65 से अधिक बैंक एकाउंट है. सभी खाता फरजी दस्तावेजों पर खोलवाये गये हैं. इन खातों में एक करोड़ से अधिक राशि होने की बात पुलिस को पता चली है. फाइनांसियल इंटेलीजेंस यूनिट (एफआइयू) द्वारा अखिलेश के बैंक खातों का पता लगाकर जिला पुलिस को जानकारी दी गयी है. खातों में जमा राशि को इडी के तहत कार्रवाई करने के लिए जिला पुलिस ने एफआइयू को एक पत्र लिखा है. अखिलेश का बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया,
आइसीआइसीआइ बैंक, कोटक महेंद्रा, एसबीआइ, एक्सीस बैंक और यस बैंक में खाता है. अधिकांश खातों में 10 से 15 लाख रुपये के बीच राशि जमा है. उक्त राशि को जिला पुलिस इडी के तहत फ्रीज करने की तैयारी में जुटी है और एफआइयू को पत्र लिखा है. अन्य सभी बिंदुअों पर भी पुलिस जानकारी हासिल कर रही है. पुलिस अखिलेश को गिरफ्तारी से पहले आर्थिक रूप से कमर तोड़ने में जुटी है. पुलिस टीम अखिलेश गिरोह के सभी सदस्यों को एक-एक कर गिरफ्तार कर रही है. अगला निशाना हरीश है.
कई कंपनियों के साथ एमओयू. अखिलेश सिंह ने देश की कई बड़ी कंपनियों के साथ एमओयू कर रुपये का निवेश किया है. पुलिस को कुछ कंपनियों में निवेश के दस्तावेज हाथ लगे हैं. पुलिस वैसी कंपनियों के प्रबंधन को भी पत्र लिखकर अखिलेश सिंह के हिस्से को सील करने की तैयारी में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें