29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#AtaljiAmarRahen प्रधानमंत्री बनने के बाद क्यों फूट-फूट कर रोये थे अटल बिहारी वाजपेयी?

नयी दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक बड़े राजनेता, कवि और जन प्रतिनिधि होने के साथ एक भावुक इंसान भी थे. उनके जीवन में एक क्षण ऐसा भी आया था, जब वह जनता से दूर होने की सोचकर फूट-फूटकर रोने लगे थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला वाजपेयी के जीवन क्षण के साक्षी […]

नयी दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक बड़े राजनेता, कवि और जन प्रतिनिधि होने के साथ एक भावुक इंसान भी थे. उनके जीवन में एक क्षण ऐसा भी आया था, जब वह जनता से दूर होने की सोचकर फूट-फूटकर रोने लगे थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला वाजपेयी के जीवन क्षण के साक्षी हैं और उन्होंने इस लम्हे को बयां किया.

पूर्व पत्रकार शुक्ला ने बताया, ‘1996 में जब वाजपेयी प्रधानमंत्री बनने जा रहे थे, तो मैं उनका साक्षात्कार करने गया. मैंने उनसे कहा कि अटल जी अब तो प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और कल से यहां सुरक्षा घेरा होगा और जनता से आप दूर से ही मिल पायेंगे. इस पर वह फूट-फूटकर रोने लगे.’

इसे भी पढ़ लें

अटल जी मूलत: कवि थे, इसलिए जीवंत थे : अशोक चक्रधर

…तो इस राजकुमारी के लिए अविवाहित रह गये अटल बिहारी वाजपेयी

अटलजी की खराब सेहत से विचलित झारखंड के सीएम रघुवर दास जा रहे हैं दिल्ली

वाजपेयी ने अलग झारखंड राज्य का सपना किया साकार, छोटे राज्यों के थे पक्षधर

उन्होंने कहा, ‘मैंने अटल जी से पूछा कि आप इतना रो क्यों रहे हैं, तो वह बोले कि जनता से दूरी होने की बात सोच रहा हूं.’ शुक्ला ने वाजपेयी के निधन पर दुख जताते हुए कहा, ‘उनकी राजनीति सबको साथ लेकर चलने की थी. विचारधारा भले ही अलग हो, लेकिन एक प्रधानमंत्री के तौर पर वह सबको साथ लेकर चलते थे. विपक्ष भी उनके साथ बहुत सहज महसूस करता था. वह राजनीति में किसी के प्रति शत्रुता का भाव नहीं रखते थे. यही वजह थी कि हर कोई उनको पसंद करता था.’

उन्होंने कहा, ‘आज के नेताओं को उनसे सीखने की जरूरत है. आज दलों, गुटों या किसी एक सोच के नेता हैं. इससे ऊपर की सोच रखने वाले नेता नहीं हैं. जो बात गांधी में थी, नेहरू में थी और शास्त्री में थी, उसी बात को वाजपेयी जी ने अपनाया. वह शानदार वक्ता भी थे.’

इसे भी पढ़ लें

…जब अटलजी से नवाज ने कहा था : आप तो पाकिस्तान में भी चुनाव जीत सकते हैं

कारगिल से कंधार तक वाजपेयी ने बड़ी सुरक्षा चुनौतियों का सामना किया

यादें : …जब अटल जी ने कहा, ‘राशन’ कम है इसलिए भाषण भी कम देंगे

वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवारको अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शाम 05:05 बजे निधन हो गया. वाजपेयी को 11 जून 2018 को एम्स में भर्ती कराया गया था और डाॅक्टरों की निगरानी में पिछले नौ सप्ताह से उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें