37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Trade War की आशंका की वजह से सेंसेक्स 410 अंक टूटकर पांच महीने के निचले स्तर पर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बिकवाली दबाव से शुक्रवार से 410 अंक टूटकर पांच महीने के निचले स्तर पर आ गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इस साल पहली बार 10,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सामान पर शुल्क लगाने […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बिकवाली दबाव से शुक्रवार से 410 अंक टूटकर पांच महीने के निचले स्तर पर आ गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इस साल पहली बार 10,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सामान पर शुल्क लगाने की घोषणा की है, जिससे ट्रेड वार बढ़ने की आशंका पैदा हो गयी है. इस घटनाक्रम के बीच वैश्विक बाजारों में जोरदार गिरावट आयी, जिसका असर यहां भी दिखायी दिया.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 409.73 अंक या 1.24 फीसदी के नुकसान से पांच महीने के निचले स्तर 32,596.54 अंक पर आ गया. इससे पहले पिछले साल 23 अक्टूबर को सेंसेक्स 32,506.72 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी इस साल पहली बार 10,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आया. निफ्टी116.70 अंक या 1.15 फीसदी के नुकसान से 9,998.05 अंक पर आ गया. इसका भी यह पांच महीने का निचला स्तर है. इससे पहले, पिछले साल 11 अक्टूबर को निफ्टी 9,984.80 अंक पर बंद हुआ था.

बाजार में कारोबार के दौरान रीयल्टी, धातु, बैंकिंग, पूंजीगत सामान, स्वास्थ्य सेवा, पीएसयू, वाहन और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में नुकसान दर्ज हुआ. सेल, जिंदल स्टील, वेदांता, हिंडाल्को, जिंदल स्टील, नेशनल एल्युमीनियम, हिंदुस्तान जिंक, टाटा स्टील, एनएमडीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील की अगुआई में बिकवाली दबाव के चलते धातु कंपनियों के शेयर 6.58 फीसदी तक टूट गये. यह लगातार चौथा सप्ताह रहा, जब साप्तहिक आधार पर सेंसेक्स नीचे आया है.

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स579.46 अंक या 1.75 फीसदी नुकसान में रहा. वहीं, साप्ताहिक आधारपर निफ्टी 197.10 अंक या 1.93 फीसदी नीचे रहा. वॉल स्ट्रीट, एशियाई और यूरोपीय बाजारों में ट्रेड वार तेज होने की आशंका से गिरावट रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें