33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने के लिए ममता दिल्ली रवाना

कोलकाता : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंतित पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेनेगुरुवारको राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गयीं. ममता बनर्जी ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा,‘मेरे अटल जी के साथ बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं. मैं उनके लिए […]

कोलकाता : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंतित पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेनेगुरुवारको राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गयीं.

ममता बनर्जी ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा,‘मेरे अटल जी के साथ बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं. मैं उनके लिए काफी सम्मान रखती हूं. यही कारण है कि मैंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं और उन्हें देखने के लिए नयी दिल्ली जा रही हूं.’

इसे भी पढ़ें

झारखंड में तड़प-तड़प कर मर गये दो भाई, तमाशा देखती रही भीड़

VIDEO : मोरहाबादी में बोले रघुवर दास, भ्रष्टाचार का कलंक मिटाने के संकल्प के साथ चला रहे हैं सरकार

झारखंड में अंतिम सांसें ले रहा है नक्सलवाद, बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास

ममता बनर्जी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में कैबिनेट मंत्री थीं. वह अक्तूबर, 1999 से मार्च, 2001 तक रेल मंत्री और इसके बाद उन्होंने जनवरी से मई, 2004 तक खान मंत्रालय का पदभार संभाला था. इस बीच, वह मार्च 2001 से जनवरी 2004 तक बिना विभाग की मंत्री रही थीं.

वाजपेयी के साथ बारीकी से काम करने की अपनी यादों का स्मरण करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘अटल जी के काम करने की पद्धति मौजूदा भाजपा सरकार के कामकाज के तरीके से बिल्कुल अलग थी. इनमें कोई समानता नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने बाहर से उन्हें समर्थन दिया था. हम (तृणमूल कांग्रेस) उनके लिए एक स्तंभ की तरह थे.’

इसे भी पढ़ें

अटलजी ने अलग झारखंड राज्य का सपना किया साकार, छोटे राज्यों के थे पक्षधर

…के लिए आजीवन अविवाहित रहे अटल बिहारी वाजपेयी

विचलित है झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का मन, जानें क्यों

वाजपेयी की जुलाई, 2000 में उनकी (ममता बनर्जी की) मां गायत्री देवी से मिलने के लिए कालीघाट स्थित उनके घर की यात्रा को याद करते हुएममता ने कहा, ‘वह मेरे आवास पर आये थे और इसके लिए मैं उनकी आभारी हूं. दोनों परिवारों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध थे.’

वाजपेयी ने गायत्री देवी के पैरों को छुआ था. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘वह सीधे एम्स जायेंगी, जहां वाजपेयी का इलाज चल रहा है.’ वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है. वह इस समय जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें