नयी दिल्ली: गूगल ने आज अपने डूडल के माध्यम से बॉलीवुड एक्टर फारूक शेख को याद किया है. फारूक शेख Google Doodle निमित मालवीय ने तैयार किया है. आपको बता दें कि फारुख शेख ‘नूरी’, ‘उमराव जान’, ‘बाजार’ और ‘चश्मेबद्दूर’ जैसी फिल्मों के लिए खास पहचान रखते हैं.
फारुख शेख ने बड़े परदे के साथ ही छोटे परदे पर भी अपने अभिनय का हुनर दिखाया. वे ‘चमत्कार’ और ‘जी मंत्रीजी’ जैसी टीवी सीरीज में नजर आये थे और ‘जीना इसी का नाम है’ टॉक शो के जरिये उन्होंने खास पहचान बनायी थी. वे लगातार रंगमंच पर भी सक्रिय रहे.
फारूक शेख का 27 दिसंबर, 2013 में दुबई में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था. उनका जन्म 25 मार्च 1948 को हुआ.

