7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिलकामांझी में दो सगे बुजुर्ग भाइयों की हत्या

स्मार्ट िसटी में महानगरों की तरह हो रही अापराधिक घटनाएं स्मार्ट सिटी में एक ओर विकास होने की बात की जा रही है, वहीं दूसरी ओर महानगरों के तर्ज पर अपराध की घटनाएं घट रही हैं. बुधवार काे जहां तिलकामांझी में दो सगे बुजुर्ग भाइयों की एक साथ हत्या कर दी गयी वहीं तातारपुर में […]

स्मार्ट िसटी में महानगरों की तरह हो रही अापराधिक घटनाएं

स्मार्ट सिटी में एक ओर विकास होने की बात की जा रही है, वहीं दूसरी ओर महानगरों के तर्ज पर अपराध की घटनाएं घट रही हैं. बुधवार काे जहां तिलकामांझी में दो सगे बुजुर्ग भाइयों की एक साथ हत्या कर दी गयी वहीं तातारपुर में एक सनकी ने छेड़खानी का विराेध करने पर नाबालिग लड़की का गला रेत डाला. लड़की अस्पताल में इलाजरत है.
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के शीतला स्थान चौक के पास दो बुजुर्ग भाइयों उचित ठाकुर और देवनाथ ठाकुर की हत्या कर दी गयी. परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा के रहनेवाले उचित ठाकुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के रिटायर्ड लाइब्रेरियन थे जबकि देवनाथ रिटायर्ड होमगार्ड थे. दोनों भाइयों का शव उनके मकान के दो अलग-अलग कमरों में पाया गया. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था. ऐसी आशंका है कि दोनों भाइयों की हत्या सोमवार की रात की गयी.
बुधवार को उनके कमरों से बदबू आने पर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कमरे के सटे दरवाजे को खोला तो दोनों भाइयों का शव पड़ा हुआ था. छोटे भाई का शव सड़ चुका था. दोनों भाइयों के सिर में चोट है. छोटे भाई के सिर से काफी खून निकला था. बड़े भाई का शव आगे की तरफ झुका हुआ था.
तिलकामांझी में दो…
ऐसी आशंका है कि उसके सिर पर हमला करने के बाद उसका गला भी दबा दिया गया. शव को देख कर आशंका व्यक्त की जा रही है कि छोटे भाई के शरीर पर तेजाब भी डाला गया है. लोगों का कहना है कि दोनों भाइयों की महंगी जमीन जिसकी कीमत लगभग सवा करोड़ है, पर किसी की नजर थी जिस वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी मनोज कुमार, सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और तिलकामांझी थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुुंचे.
दोपहर के बाद से नहीं दिखे दोनों भाई
स्थानीय लाेगों का कहना है कि दोनों भाई किसी से बात नहीं करते थे. वे कमरे से बाहर कुछ सामान लाने या चाय पीने निकलते थे और फिर वापस आ जाते थे. लोगों ने बताया कि सोमवार दोपहर तक दोनों भाइयों को कमरे से बाहर देखा गया था. उसके बाद से उन्हें बाहर नहीं देखा गया. किसी से मिलना जुलना नहीं था इसलिए किसी ने दोनों भाइयों की खोज भी नहीं की. बुधवार को दोपहर में उनके कमरे से बदबू आने लगी तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी. उनके कमरे से 13 और 14 जून का न्यूज पेपर पड़ा मिला है जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि 12 जून की रात में ही घटना को अंजाम दिया गया है.
दोनों भाइयों की लगभग ढाई कट्ठा की बेशकीमती जमीन पर थी भू-माफियाओं की नजर
लगभग 80 वर्षीय उचित ठाकुर और 75 साल के देवनाथ ठाकुर के सिर पर गंभीर चोट पायी गयी, कमरे में खून गिरा था
उचित ठाकुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के रिटायर्ड लाइब्रेरियन थे जबकि उनके छोटे भाई देवनाथ ठाकुर होमगार्ड से रिटायर हुए थे
शीतला स्थान चौक स्थित खपरैल मकान के दो अलग कमरों में दोनों भाइयों का शव मिला
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel