10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 एक्सप्रेस और 14 पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द, 40 के रूट बदले गये

भागलपुर : मालदा रेलवे मंडल का सबसे पहला सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग (सीआरआरआइ) सिस्टम जमालपुर में तैयार हो रहा है. सीआरआरआइ को लेकर नन इंटरलॉकिंग कार्य होगा. इस कारणवश भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन 20 सितंबर से 29 सितंबर तक प्रभावित रहेगी. तकरीबन आठ जोड़ी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं 14 पैसेंजर ट्रेनें रद्द […]

भागलपुर : मालदा रेलवे मंडल का सबसे पहला सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग (सीआरआरआइ) सिस्टम जमालपुर में तैयार हो रहा है. सीआरआरआइ को लेकर नन इंटरलॉकिंग कार्य होगा. इस कारणवश भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन 20 सितंबर से 29 सितंबर तक प्रभावित रहेगी. तकरीबन आठ जोड़ी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं 14 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेगी.
आधा दर्जन जोड़ी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट एक्सप्रेस काे कम दूरी के लिए ही चलायी जायेगी. यानी, ऐसी ट्रेनें आधे रास्ते से ही लौट जाया करेगी. वहीं 20 जोड़ी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें रूट बदलकर चला करेगी. मुजफ्फरपुर इंटरसिटी की बात करें तो यह 23 सितंबर को रद्द रहेगी. यह 24 सितंबर से भागलपुर-मुंगेर के रास्ते हर एक स्टेशन पर रुकते हुए जायेगी.
इसके अलावा कुछ ट्रेनें तो 19 सितंबर से ही रद्द रहेगी. रेलवे की ओर से इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा सकी है. इस दौरान अगर कोई यात्रा की प्लानिंग करता है, तो उन्हें पहले ट्रेनों के बारे में जानकारी लेनी होगी.अन्यथा, उनकी सुखद यात्रा संभव नहीं हो सकेगी. परेशानियों से भरी यात्रा करनी पड़ सकती है.
विक्रमशिला एक्सप्रेस साहिबगंज, असानसोल किऊल होकर चलेगी
विक्रमशिला एक्सप्रेस 20 से 29 सितंबर तक साहिबगंज, बड़हरवा, रामपुरहाट, सैंथिया, दुर्गापुर, आसनसोल, झाझा व किऊल होकर जायेगी और इस रूट से ही 19 से 29 सितंबर तक आयेगी. वहीं अमरनाथ एक्सप्रेस गोरखपुर तक आयेगी और यही से लौट जाया करेगी. मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 सितंबर तक तो रद्द है. इसके बाद 24 सितंबर से मुंगेर के रास्ते हर स्टेशन पर रुकते हुए जायेगी और आयेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel