डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की कथित गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत की तलाश में उत्तर प्रदेश से लगी नेपाल की सीमा पर कड़ी चौकसी रखी जा रही है.
कई सीमावर्ती ज़िलों में हनीप्रीत के पोस्टर लगाए गए हैं और महराजगंज ज़िले में सोनौली बॉर्डर पर आने-जाने वाली महिलाओं की तलाशी ली जा रही है.
महराजगंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला का कहना है कि हनीप्रीत को लेकर पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है और उसी के तहत यहां के सीमावर्ती इलाक़े में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि ख़ुफ़िया एजेंसियों ने अलर्ट किया है कि हनीप्रीत नेपाल भी जा सकती है इसलिए नेपाल सीमा पर ख़ास चौकसी रखी जा रही है.
राम रहीम की कथित बेटी के लिए ‘लुकआउट’ नोटिस
राम रहीम के साथ दिखी लड़की का ‘पूरा सच’
वहीं सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि नेपाल की सीमा से लगे कपिलवस्तु, मोहाना, शोहरतगढ़, लोटन और देबरूआ के पुलिस स्टेशनों को सावधान किया गया है और इन सभी जगहों पर हनीप्रीत की फोटो लगाई गई है ताकि लोग उसे पहचान सकें.
महराजगंज के स्थानीय पत्रकार गौरव त्रिपाठी का कहना है कि सोनौली बॉर्डर पर तो एक-एक महिला की तलाशी ली जा रही है, ख़ासकर 30-35 साल की हाईप्रोफ़ाइल महिलाओं की.
उनके मुताबिक, "महिला जवान मुस्लिम महिलाओं की बुरका हटाकर तलाशी ले रही हैं ताकि इसका फ़ायदा उठाकर हनीप्रीत भारत से बाहर न जा पाए."
सीमावर्ती इलाक़ों में न सिर्फ़ पुलिस और एसएसबी के जवान चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखे हुए हैं बल्कि सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए भी निगरानी की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में सभी संबंधित थाने को सूचित कर दिया गया है.
पुलिस ने नेपाल की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के महराजगंज, लखीमपुर खीरी और बहराइच ज़िलों की पुलिस को भी हनीप्रीत को लेकर सतर्क रहने को कहा है.
उत्तर प्रदेश की करीब छह सौ किलोमीटर की सीमा नेपाल से सटी हुई है और यह राज्य के सात जिलों पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज से लगती है.
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हरियाणा पुलिस हनीप्रीत की तलाश में लखीमपुर खीरी गई थी, पुलिस ने एक सितंबर को हनीप्रीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

