13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आतंकी मक्की ने लाहौर में भारत के खिलाफ उगला जहर, कहा – जेहाद कर रहा है कश्मीर मसले का हल

लाहौर : जमात – उद- दावा के चीफ रहमान मक्की ने लाहौर में एक जलसा कर भारत के खिलाफ भडकाऊ भाषण दिया. रहमान मक्की ने कहा 70 साल तक हम हिन्दुस्तान के साथ जो नहीं कर सके. अब जेहाद उस मसले का हल कर रहा है. जलसे में आये भीड़ को संबोधित करते रहमान मक्की […]

लाहौर : जमात – उद- दावा के चीफ रहमान मक्की ने लाहौर में एक जलसा कर भारत के खिलाफ भडकाऊ भाषण दिया. रहमान मक्की ने कहा 70 साल तक हम हिन्दुस्तान के साथ जो नहीं कर सके. अब जेहाद उस मसले का हल कर रहा है. जलसे में आये भीड़ को संबोधित करते रहमान मक्की ने कहा कि हमने हुक्मरानों से कहा था. जेहाद से पंगा मत लेना, जिहाद को अल्लाह चाहता है. जो जेहाद को रोकना चाहता है. अल्लाह उसको धक्का देता है. आज मुजाहिद खड़ा है खून देने के लिए …आजाद -ए- कश्मीर की तारीख को अंजाम तक पहुंचाने में. देर रात लाहौर में आयोजित एक जलसेंमें जमात – उद – दावा के चीफ मक्की ने भारत के खिलाफ कश्मीर में जेहाद का समर्थन किया.

ब्रिक्स समिट : आतंकवाद पर मोदी की कूटनीति में फंसा चीन, घिरा पाक, पढ़ें कैसे

कौन है अब्दुल रहमान माकी
अब्दुल रहमान मक्की जमात- उल -दावा का चीफ है. इससे पूर्व जमात – उल – दावा का चीफ हाफिज सईद रहा करता था. हाफिज सईद को भारत में मुंबई हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. अब्दुल रहमान मक्की , हाफिज सईद का साला है. मक्की के सिर पर संयुक्त राष्ट्रसंघ ने बीस लाख डॉलर का इनाम रखा है.बताया जाता है कि मक्की का तालिबान के सुप्रीम कमांडर मुल्ला उमर और अलकायादा के अयमान – अल – जवाहिरी से भी बढ़िया संबंध थे. अब्दुल रहमान मक्की पाकिस्तान में भारत के खिलाफ भड़कीले भाषण देने के लिए जाना जाता है. बताया जा रहा है कि हिना रब्बानी खार से जब अब्दुल रहमान मक्की के बारे में पूछा गया तो पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बताया कि मक्की के खिलाफ ठोस सबूत मिलने के बाद ही कार्रवाई की जा सकेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel