8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला पर हमला करने वाला Zomato का डिलिवरी बॉय गिरफ्तार, कंपनी ने अब कही ये बात

इस घटना ते बाद Zomato ने अपने एक बयान में कहा कि हम इस घटना पर गहरा अफसोस करते हैं और इस दर्दनाक अनुभव के लिए हितेशा से माफी मांगते हैं. कंपनी ने आगे कहा कि हम उसके साथ संपर्क में हैं और आवश्यक चिकित्सा देखभाल की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

फुड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Zomato का डिलिवरी बॉय जिसने बुधवार को एक महिला पर हमला किया था उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है. न्यूज एंजेन्सी ANI के अनुसार बेंगलूरू (Bengaluru) के DCP जोशी श्रीनाथ ने कहा कि डिलीवरी बॉय ( Zomato Delivery Man Arrested) को बेंगलुरू में एक महिला पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि बुधवार को Zomato के डिलिवरी बॉय ने बेंगलुरू में एक महिला के ऑर्डर कैंसिल करने के लेकर उनपर हमला कर दिया था जिससे उनके नाक में चोट लगी थी.

वहीं इस घटना ते बाद ज़ोमैटो ने अपने एक बयान में कहा कि हम इस घटना पर गहरा अफसोस करते हैं और इस दर्दनाक अनुभव के लिए हितेशा से माफी मांगते हैं. कंपनी ने आगे कहा कि हम उसके साथ संपर्क में हैं और आवश्यक चिकित्सा देखभाल की पूरी कोशिश कर रहे हैं. कंपनी ने यह भी कहा कि इस मामले में पुलिस की जांच में भी हम पूरा सहयोग देंगे.

Also Read: Coronavirus in India : 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा कोरोना के नये मामले, डरा रही है Corona की रफ्तार, इन राज्यों में बढ़ रहा है संक्रमण

बता दें कि बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडिया तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें एक महिला ने जोमैटो कंपनी के एक कर्मचारी पर उनकी नाक तोड़ने की बात कही थी. वीडियो में महिला ने बताया था कि Zomato एप के जरिए उन्होंने खाना ऑर्डर किया था लेकिन तय समय पर ना आने पर उन्होंने ऑर्डर को कैंसल कर दिया था. उन्होंने आगे बताया कि कैंसल होने के बावजूद डिलिवरी ब्वॉय खाना लेकर उनके घर पर आया और उसी दौरान गुस्से में उनकी नाक पर घूसा (पंच) मार दिया और मौके से फरार हो गया.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें