9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना के नये वैरिएंट XE ने बढ़ायी सरकार की टेंशन, स्वास्थ्य मंत्री डॉ मंडाविया ने दिया ये निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं और औषधियों की उपलब्धता की लगातार समीक्षा करें. मंत्री ने टीकाकरण अभियान को पूरी गति से चलाने और सभी पात्र लोगों का टीकाकरण करने पर जोर दिया.

नयी दिल्ली: कोरोनावायरस के नये वैरिएंट XE ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के नये स्वरूप को लेकर निगरानी तथा सतर्कता और बढ़ाने का निर्देश दिया है. डॉ मंडाविया ने नये वैरिएंट XE पर देश के प्रमुख विशेषज्ञों की बैठक की अध्यक्षता की.

टीकाकरण पर जोर

मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं और औषधियों की उपलब्धता की लगातार समीक्षा करें. मंत्री ने टीकाकरण अभियान को पूरी गति से चलाने और सभी पात्र लोगों का टीकाकरण करने पर जोर दिया.

बैठक में ये अधिकारी हुए शामिल

बैठक में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव, भारत में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के प्रमुख डॉ एनके अरोड़ा और स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

Also Read: Covid in Delhi: दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, सीएम केजरीवाल ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं

भारत में कोरोना से 19 लोगों की मौत

बता दें कि भारत में कोविड-19 के 796 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,36,928 हो गयी. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या सिर्फ 10,889 रह गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह आठ बजे जो आंकड़े जारी किये, उसमें 19 लोगों की मौत की जानकारी दी गयी है. इसके साथ ही भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,710 हो गयी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है.

दैनिक संक्रमण दर 0.20 फीसदी

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 0.20 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.24 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,25,04,329 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 185.90 करोड़ से अधिक खुराक लगायी जा चुकी हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel