32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कौन हैं प्रतीक दोशी ? निर्मला सीतारमण की बेटी से हुई शादी, पीएम मोदी का भी जीता भरोसा

निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी मुख्य तौर पर गुजरात के रहने वाले हैं. दोशी पीएमओ में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. पीएम नरेंद्र मोदी जब साल 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने दोशी को संयुक्त सचिव के पद पर प्रमोट किया था.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की शादी बेहद ही सरल और सादे तरीके से कर्नाटक में संपन्न हुई. निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी प्रतीक दोशी से हुई. अगर आप नहीं जानते तो बता दें दोशी पीएम नरेंद्र मोदी के प्रमुख सहयोगी हैं. निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी में न तो सियासी दिग्गज शामिल हुए और न ही को वीआईपी मेहमान। विवाह समारोह में मौजूद सभी संतों ने नए वैवाहिक जोड़े को आशीर्वाद दिया और इस विवाह को सफल बनाया। बता दें यह शादी हिन्दू रीति-रिवाजों से अनुसार सम्पन्न हुआ. वांगमयी मिंट लॉउंज के बुक्स एंड कल्चर सेक्शन में फीचर लेखक के तौर पर काम करती हैं वहीं, दोशी साल 2014 से ही पीएम कार्यालय से जुड़े हुए हैं. चलिए प्रतीक दोशी से जुडी कुछ बातें जानते हैं.

कौन हैं प्रतीक दोशी?

निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी मुख्य तौर पर गुजरात के रहने वाले हैं. दोशी पीएमओ में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. पीएम नरेंद्र मोदी जब साल 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने दोशी को संयुक्त सचिव के पद पर प्रमोट किया था. प्रतीक ने सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. जानकारी के लिए बता दें पीएम मोदी के गुजरात मुख्यमंत्री रहने के दौरान प्रतीक ने मुख्यमंत्री कार्यालय में एक रिसर्च असिस्टेंट के रूप में काम किया है.

पीएम मोदी की आंख और कान माने जाते हैं प्रतीक दोशी

पीएमओ वेबसाइट के अनुसार प्रतीक पीएमओ के रिसर्च एंड स्ट्रेटेजी विंग को संभालते हैं. बता दें प्रतीक दोशी पीएम मोदी की आंख और कान माने जाते हैं और कथित तौर पर सरकार के टॉप ब्यूरोक्रैट्स और महत्वपूर्ण लोगों की हर तरफ से निगरानी करते हैं. दोशी पीएम मोदी को ब्यूरोक्रैट्स की नियुक्तियों को लेकर जरुरी जानकारी और फीडबैक देते हैं. प्रतीक दोषी की एक ख़ास बात यह भी है कि वे खुद को काफी लो प्रोफइल रखते हैं और किसी भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक्टिव नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें