10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Global Peace Index: दुनिया के सबसे सुरक्षित देश कौन से हैं? भारत और पाकिस्तान की रैंकिंग चौंकाने वाली!

Global Peace Index: ग्लोबल पीस इंडेक्स 2024 में दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों की रैंकिंग जारी की गई. आइसलैंड लगातार 15वें साल पहले स्थान पर रहा, जबकि डेनमार्क और आयरलैंड क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

Global Peace Index: आज की दुनिया में जहां कई देश अशांति, अपराध और संघर्षों से जूझ रहे हैं, वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जहां अपराध की दर बेहद कम है और जीवन शांतिपूर्ण तरीके से चलता है. इन देशों की सुरक्षा और स्थिरता को ध्यान में रखते हुए ग्लोबल पीस इंडेक्स (GPI) हर साल एक रिपोर्ट जारी करता है, जिसमें दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों की रैंकिंग दी जाती है. इस साल 2024 की रिपोर्ट में कुल 163 देशों को शामिल किया गया है.

दुनिया का सबसे सुरक्षित देश – आइसलैंड

ग्लोबल पीस इंडेक्स 2024 में आइसलैंड ने लगातार 15वें साल पहले स्थान पर कब्जा जमाया है. यह नॉर्डिक देश अपनी उच्च जीवन गुणवत्ता, कम आबादी (लगभग 3,82,000) और बेहतर शिक्षा व्यवस्था के कारण अपराध मुक्त रहने में कामयाब रहा है. दिलचस्प बात यह है कि आइसलैंड के पास कोई सेना नहीं है, फिर भी यह दुनिया का सबसे सुरक्षित देश माना जाता है.

डेनमार्क – दूसरे स्थान पर

डेनमार्क को दुनिया के सबसे सुरक्षित और खुशहाल देशों में से एक माना जाता है. यहां सामाजिक समानता और निष्पक्षता को काफी महत्व दिया जाता है, जिससे समाज में किसी भी तरह की नफरत और भेदभाव बेहद कम देखने को मिलता है. डेनिश राजनीति भी ईमानदारी और पारदर्शिता पर आधारित है, जिससे देश में अपराध की दर बहुत कम बनी रहती है.

आयरलैंड – तीसरा सबसे सुरक्षित देश

ग्लोबल पीस इंडेक्स में तीसरे नंबर पर आयरलैंड को रखा गया है. यह देश न केवल अपने नागरिकों बल्कि पर्यटकों के लिए भी बहुत सुरक्षित माना जाता है. आयरलैंड की शांतिपूर्ण और स्थिर सरकार इसे दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में बनाए रखने में मदद करती है.

न्यूजीलैंड – चौथे स्थान पर

न्यूजीलैंड दुनिया का चौथा सबसे सुरक्षित देश है. आइसलैंड की तरह, यहां भी अपराध दर काफी कम है और हिंसक अपराध लगभग न के बराबर हैं. न्यूजीलैंड के नागरिकों को खुले विचारों वाला और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता रखने वाला माना जाता है, जिससे यह देश रहने और घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह बन जाता है.

ऑस्ट्रिया – पांचवें स्थान पर

ऑस्ट्रिया इस सूची में पांचवें नंबर पर आता है. यह देश न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि पर्यटकों के लिए भी बेहद सुरक्षित है. यहां गंभीर अपराध बहुत ही दुर्लभ होते हैं, जिससे यह यूरोप के सबसे सुरक्षित देशों में से एक बन जाता है.

सिंगापुर – दुनिया का सबसे कम अपराध वाला देश

सिंगापुर को दुनिया का सबसे सुरक्षित देश माना जाता है, क्योंकि यहां अपराध की दर बहुत ही कम है. इसका एक बड़ा कारण यहां लागू किए गए सख्त कानून और अपराधों के खिलाफ दी जाने वाली कठोर सजा को माना जाता है.

भारत की स्थिति – 116वां स्थान

ग्लोबल पीस इंडेक्स 2024 में भारत को 163 देशों में से 116वां स्थान मिला है. हालांकि पिछले कुछ वर्षों में भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है, लेकिन अब भी यह यूरोपीय देशों की तुलना में बहुत पीछे है. भारत में अपराध दर अपेक्षाकृत अधिक है, लेकिन सरकार और प्रशासन इसे कम करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं.

पाकिस्तान की स्थिति और भी खराब

इस सूची में पाकिस्तान को 140वां स्थान मिला है, जो दर्शाता है कि यह देश रहने के लिहाज से बहुत असुरक्षित है. पाकिस्तान में लगातार बढ़ते अपराध और आंतरिक संघर्षों के कारण इसकी स्थिति खराब होती जा रही है.

ग्लोबल पीस इंडेक्स 2024 की रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि आइसलैंड, डेनमार्क, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रिया जैसे देश दुनिया में सबसे सुरक्षित हैं. वहीं, भारत को अभी सुरक्षा के मामले में काफी सुधार करने की जरूरत है, जबकि पाकिस्तान की स्थिति और भी चिंताजनक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: मकान मालिक बोलेगा, तो किराएदार को जाना ही होगा! सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel