16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Bypoll Result: बंगाल में कांग्रेस को मिली ‘संजीवनी’, TMC की हार के बाद ममता बनर्जी ने जानें क्या कहा

West Bengal Bypoll Result : एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि सागरदिघी सीट पर हार के लिए वह किसी को दोष नहीं देना चाहतीं. लोकतंत्र में कभी-कभी घटनाक्रम आमतौर पर सकारात्मक या नकारात्मक हो सकते हैं.

West Bengal Bypoll Result : कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद जिले की सागरदिघी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बड़ा उलटफेर किया है. पार्टी ने यह सीट तृणमूल कांग्रेस से छीन ली है. कांग्रेस उम्मीदवार बायरन विश्वास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी को 22,986 मतों से हरा दिया. इसके साथ ही वह मौजूदा विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाले कांग्रेस के पहले विधायक बन गये हैं.

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार को मतगणना के 16 दौर पूरे होने के बाद वाम समर्थित विश्वास को 87,667 वोट मिले. जबकि, तृणमूल उम्मीदवार देवाशीष बनर्जी को 64,681 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी दिलीप साहा को 25,815 वोट मिले. पिछले साल दिसंबर में राज्य के मंत्री सुब्रत साहा के निधन से यह सीट खाली हो गयी थी.

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के गृह क्षेत्र मुर्शिदाबाद के तहत आने के कारण इस सीट पर उपचुनाव को उनके लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा था. 2021 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व वाम मोर्चा का खाता भी नहीं खुल पाया था. आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ था.

तृणमूल कांग्रेस ने 2011 से जीत रही थी ये सीट

गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने 2011 से इस सीट को जीत रही थी और 2021 के विधानसभा चुनावों में उसने 50,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. यहां 60 फीसदी से अधिक अल्पसंख्यक आबादी है. इस ग्रामीण सीट में करीब 18.5 फीसदी अनुसूचित जाति और 6.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की आबादी है. यहां करीब 2.3 लाख मतदाता हैं. 27 फरवरी को मतदान हुआ था. जिसमें 73 फीसदी से अधिक वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

किसे कितने वोट मिले

पार्टी उम्मीदवार-मत

कांग्रेस बायरन विश्वास-87,667

तृणमूल देवाशीष बनर्जी- 64,681

भाजपा दिलीप साहा-25,815

Also Read: कांग्रेस का खुला खाता, सागरदिघी उपचुनाव में बायरन विश्वास ने तृणमूल के देबाशीष बनर्जी को 22,986 वोट से हराया
कांग्रेस, माकपा व भाजपा में था अनैतिक गठबंधन : ममता

मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि सागरदिघी उपचुनाव के लिए माकपा, कांग्रेस व भाजपा के बीच अनैतिक गठबंधन हुआ था, इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि तृणमूल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी. मुख्यमंत्री ने सागरदिघी उपचुनाव में कांग्रेस की जीत को ‘अनैतिक’ बताते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल को हराने के लिए माकपा के अलावा कांग्रेस ने भाजपा के साथ भी समझौता किया था. सुश्री बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव ‘आम लोगों के समर्थन से’ अकेले ही लड़ेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel