15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Update: दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत के लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जमकर बरसेंगे बादल

Delhi Rain नयी दिल्ली : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 9 जुलाई से दिल्ली (Delhi) सहित उत्तर पश्चिम भारत (North West India) के कई हिस्सों में व्यापक बारिश शुरू होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से निचले स्तर पर नम पूर्वी हवाएं 8 जुलाई से पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में धीरे-धीरे स्थापित होने की संभावना है. इसके 10 जुलाई तक उत्तर पश्चिम भारत में पंजाब और उत्तरी हरियाणा को कवर करते हुए फैलने की संभावना है.

Delhi Rain नयी दिल्ली : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 9 जुलाई से दिल्ली (Delhi) सहित उत्तर पश्चिम भारत (North West India) के कई हिस्सों में व्यापक बारिश शुरू होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से निचले स्तर पर नम पूर्वी हवाएं 8 जुलाई से पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में धीरे-धीरे स्थापित होने की संभावना है. इसके 10 जुलाई तक उत्तर पश्चिम भारत में पंजाब और उत्तरी हरियाणा को कवर करते हुए फैलने की संभावना है.

इसी अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पश्चिम उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ और हिस्सों में 10 जुलाई के आसपास आगे बढ़ने की संभावना है. इन परिस्थितियों के प्रभाव में, 8 जुलाई से मध्य भारत (मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़) में छिटपुट भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा होने की संभावना है और 8 जुलाई को विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

9 जुलाई से उत्तर-पश्चिम भारत में व्यापक वर्षा होने की संभावना है और 8 जुलाई से उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की भी संभावना है. 9 जुलाई से हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में, जबकि 10 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में बारिश का अनुमान है. अरब सागर के ऊपर मानसून के मजबूत होने के कारण, 9 जुलाई से पश्चिमी तट पर बारिश की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है.

Also Read: प्रचंड मॉनसून की चपेट में उत्तर बिहार, बागमती-लालबेकया नदी उफान पर, गंगा के मैदानी इलाकों में बढ़ा बाढ़ का खतरा

9 जुलाई से कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा होने की संभावना है. 9 जुलाई से पूर्वोत्तर भारत में वर्षा की तीव्रता और वितरण में कमी आने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि इस महीने लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. पूरे महीने अच्छी बारिश का अनुमान है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें