14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates: इंदौर में भारी बारिश से जन-जीवन बेहाल, कारें बहीं, स्कूलों में छुट्टी

Weather Forecast Updates: इंदौर में भारी बारिश से जन-जीवन बेहाल, कारें बहीं, स्कूलों में छुट्टी घोषित. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) रांची ने बुधवार को राज्य के कई जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की प्रबल संभावना जताई है. बिहार-यूपी के भी कुछ जिलों में बुधवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है.

लाइव अपडेट

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में होगी बारिश

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. इसमें कहा गया है कि पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, बिहार, तटीय ओड़िशा, कर्नाटक और लक्षद्वीप में बारिश हो सकती है.

बंगाल समेत इन राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम

पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.

इन राज्यों में कुछ जगहों पर हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि छत्तीसगढ़, केरल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इन राज्यों में एक-दो जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है.

राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश

राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, गोवा, कर्नाटक में आगामी 24 घंटों के दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इन राज्यों में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के भी आसार हैं.

इंदौर में भारी बारिश से जन-जीवन बेहाल, कारें बहीं, स्कूलों में छुट्टी घोषित

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भारी बारिश के बाद कई निचली बस्तियों में पानी भर गया और तेज बहाव के कारण सड़कों पर कुछ कारें बह गयीं. अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के हालात से सतर्क प्रशासन ने बुधवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी. शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, ‘भारी बारिश के मद्देनजर नगर निगम के अमले को निचली बस्तियों में प्रभावित नागरिकों की मदद के लिए भेजा गया है. जरूरत पड़ने पर सबसे पहले बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिये गये हैं.’

राजस्‍थान में अगले सप्ताह बनी रहेगी मानसून की सक्रियता

राजस्‍थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने अगले सप्ताह भी मानसूनी गति‍व‍िध‍ियों के जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है. बीते चौबीस घंटे में राज्‍य में सबसे अधिक 120 मिलीमीटर बारिश बांसवाड़ा के गढ़ी में हुई है. मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्‍ता के अनुसार उड़ीसा के ऊपर बना दबाव तंत्र आज कमजोर हो गया तथा वह वर्तमान में पूर्वी मध्य प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्रों के ऊपर स्थित है. उनका कहना है कि अगले 12 घंटों में उसके और धीरे-धीरे कमजोर हो कर पश्चिम--पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है.

मुंबई में बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना

मुंबई और उसके उपनगरों में पिछले 24 घंटे में मध्यम बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में अगले 24 घंटों में भी तेज हवा चलने के साथ ही मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. नगर निकाय के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि लोकल ट्रेन सेवाएं और ‘बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट' (बेस्ट) की बस सेवाएं सामान्य हैं. वहीं, विभाग ने बताया, इस दौरान कभी-कभी 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पकड़ सकती हैं. नगर निकाय अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को पूर्वाह्न करीब पौने 11 बजे अरब सागर में 4.34 मीटर तक और रात 10 बजकर 39 मिनट के आसपास 3.81 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

दिल्ली में तेज गर्मी, राहत के आसार कम

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह तेज गर्मी रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन तक अच्छी बारिश होने के आसार कम ही हैं. अधिकारी ने कहा, दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बुधवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अच्छी बारिश ना होने के कारण तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है.

राजधानी रांची में बारिश

झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में बुधवार सुबह से ही बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) रांची ने बुधवार को राज्य के कई जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की प्रबल संभावना जताई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें