19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast LIVE: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में अगले 24 घंटों में होगी भारी बारिश

Weather Forecast Today Updates: मध्य भारत में कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के चलते दक्षिण-पश्चिम मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. मध्य भारत और पश्चिमी तट पर अगले पांच दिन सक्रिय मानसून की स्थिति रहेगी, जबकि देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बुधवार से मौसमी बारिश होने की संभावना है.

लाइव अपडेट

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा तटीय कर्नाटक और गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है. skymetweather के मुताबिक मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, गुजरात के शेष हिस्सों, दक्षिण राजस्थान, केरल के कुछ हिस्सों और ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, जम्मू कश्मीर और पंजाब और हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. वहीं. दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और राजस्थान के शेष हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.

राजधानी रांची समेत इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग रांची के अनुसार , रांची, कोडरमा, पलामू के कुछ हिस्सों में अगले एक से तीन घंटे में वज्रपात के साथ बारिश होने के प्रबल संभावना है.

इन राज्यों में बारिश की प्रबल संभावना

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार गुजरात क्षेत्र में 06, 07, 09 और 10 तारीख को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 06-09 के दौरान पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ में अलग-अलग भारी वर्षा की संभावना है. वहीं, पश्चिम उत्तर प्रदेश 08 और 09 को; पूर्वी राजस्थान में 06 और 10 को और पश्चिम राजस्थान में 07, 08 और 10 जुलाई भारी बारिश की संभावना है.

झारखंड के इन जिलों में बारिश की प्रबल संभावना

मौसम विभाग (आईएमडी) रांची के अनुसार चतरा, पूर्वी सिंघभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. इस मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है.

राजस्थान में जोर पकड़ रहा मानसून

राजस्थान में मानसून धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है जहां बीते 22 घंटों में कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. वहीं राज्य के कई, विशेषकर उत्तरी, भाग में गुरूवार से बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है. मौसम केंद्र, जयपुर, के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर व झालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं भारी व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है.

हिमाचल में भारी बारिश, सात लोगों की मौत की आशंका

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश और अचानक बाढ़ आने की अलग-अलग घटनाओं में बुधवार को कम से कम सात लोगों की जान जाने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि जिले में मलाना बिजली परियोजना में काम कर रहे 25 से अधिक कर्मचारियों को एक इमारत से बाहर निकाला गया. यह इमारत अचानक आयी बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गयी.

वापस लौटा स्पाइसजेट का विमान

चीन के चोंगकिंग शहर जा रहा स्पाइसजेट का मालवाहक विमान मौसम रडार प्रणाली के काम न करने के कारण कोलकाता वापस लौट आया.

इंदौर में तेज बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भारी बरसात से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इंदौर में मॉनसून सक्रिय होने के बाद बीते मंगलवार से ही तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद कई निचली बस्तियों में पानी भर गया.

उत्तराखंड सिरोबगड़ के पास लगातार गिर रहा मलबा

मुंबई में बारिश के बाद कई इलाकों में हुआ जलभराव

कहां कितनी हुई बारिश

आईएमडी के मुताबिक, बुधवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में, दक्षिण मुंबई में औसतन 107 मिमी बारिश हुई, जबकि पूर्वी तथा पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 172 मिमी और 152 मिमी बारिश दर्ज की गई.

मुंबई में बारिश जारी, जलजमाव के कारण हो रही परेशानी

मुंबई में बुधवार को सुबह से बारिश जारी है. तेज बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है. शहर में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर तथा उपनगरों में अगले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

आस्ट्रेलिया के सिडनी में बाढ़ के कारण 85 हज़ार लोग प्रभावित

ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गयी है. कई मकानों में पानी भर गया है और अब तक लगभग 85 हज़ार लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. आपातकालीन सेवा मंत्री स्टीफ कुक ने कहा कि सिडनी में बारिश कम हो रही है, लेकिन सिडनी के उत्तरी और पश्चिमी किनारे पर हॉक्सबरी-नेपियन नदी प्रणाली सहित कई हिस्से बाढ़ से प्रभावित हैं.

दिल्ली में बुधवार को हो सकती है हल्की बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, साक्षेप आर्द्रता का स्तर शाम में 54 फीसदी था. यह सुबह आठ बजे 80 फीसदी था. उसने बताया कि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था. आईएमडी ने पहले बुधवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया था और मध्यम से भारी बारिश या गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया था. मौसम संबंधी चेतावनी के लिए आईएमडी चार रंगों वाले कोड का उपयोग करता है - हरा (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (नजर रखें और सतर्क रहें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें). दिल्ली में मानसून की पहली बारिश 30 जून की सुबह हुई थी, जिससे भीषण गर्मी से काफी राहत मिली थी. आईएमडी के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तो अधिकतम पारा 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

मुंबई में सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू

महाराष्ट्र की मुंबई में बुधवार की सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. औद्योगिक राजधानी मुंबई के बांद्रा में जलभराव हो गया है. इसके साथ ही, महाराष्ट्र के कई इलाकों में जोरदार बारिश की आशंका जताई जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें