21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Update: ओडिशा में उफान पर महानदी, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की आशंका

Weather Forecast LIVE Update Today: राजस्थान में बुधवार को बारिश होने की संभावना है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते राज्‍य में बारिश हो रही है. इसके असर से 16 व 17 अगस्त को राज्‍य में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल.

लाइव अपडेट

ओडिशा में उफान पर महानदी

ओडिशा में मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में महानदी के बाढ़ का पानी भर जाने के कारण जहां कई लोगों के जीवन में मुसबीतें खड़ी हो गयी हैं. महानदी में बाढ़ की स्थिति काफी चिंताजनक है और 237 गांवों में करीब 1.5 लाख लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना

उत्तरी बंगाल की खाड़ी में शुक्रवार को निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे सप्ताहांत के दौरान गांगेय पश्चिम बंगाल में व्यापक पैमाने पर बारिश का अनुमान है. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बनने के कारण राज्य के तटीय और पश्चिमी जिलों में गत सप्ताह कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. मौसम कार्यालय ने बताया कि शुक्रवार को उत्तरी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण शुक्रवार से रविवार तक गांगेय पश्चिम बंगाल के जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों ने बुधवार तथा बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल में एक या दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ बारिश का अनुमान जताया है.

दिल्ली में हल्की बारिश के आसार

दिल्ली में बुधवार को सुबह बादल छाए रहे और हल्की बारिश की भी संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो साल के इस मौसम के लिए सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

गोवा और महाराष्ट्र में बारिश की संभावना

मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के अनुसार कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. महाराष्ट्र से सटे गुजरात में कल भारी बारिश हुई थी.

राजस्थान में बारिश की  प्रबल संभावना

राजस्थान में बुधवार को बारिश होने की संभावना है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते राज्‍य में बारिश हो रही है. इसके असर से 16 व 17 अगस्त को राज्‍य में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. मंगलवार को दिन में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हुई. इस बीच राज्य के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को कहीं हल्की से मध्यम दर्जे तो कहीं तेज बारिश का दौर चला .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें