मुख्य बातें
Weather Forecast Updates Today : आज (05 सितंबर) शिक्षक दिवस (Teacher Day) के दिन देश भर के कई हिस्सों में मानसून स्पेल शुरू होने वाला है. मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने दिल्ली (Weather Forecast Delhi) और आसपास के हिस्सों में बादल छाये और हल्की वर्षा की संभावना जतायी है. इधर, बिहार (Weather Forecast Bihar) और उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP) में मानसून गतिविधियां अगले 24 घंटे में शुरू हो सकती है. विभाग के अनुसार यह स्पेल लंबा चलने वाला है. आपको बता दें कि राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan) में पिछले कुछ दिनों से बारिश जारी है, आज भी कुछ क्षेत्रों में वर्षा की संभावना है. ऐसे में आइये जानते हैं झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), ओडिशा समेत देश के अन्य भागों में कैसा रहेगा आज का मौसम. कहां बढ़ेगी गर्मी, कहां बरसेंगे बादल…
