31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: बिपरजॉय का मानसून पर नहीं पड़ेगा असर, दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बढ़ने को तैयार

Weather Forecast Updates Today 14 June 2023 : स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब बनी रहेगी. वहीं, 12 से 15 जून के बीच गुजरात तट पर आंधी-तूफान वाली हवाएं चल सकती हैं. हवा की गति 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 120 और 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. रिपोर्ट की माने तो गुजरात के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी से बहुत भारी बारिश संभव है. जबकि, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है.

लाइव अपडेट

बिपरजॉय का मानसून पर नहीं पड़ेगा असर

केरल में शुरुआती देरी के बाद दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून रविवार से दक्षिणी प्रायद्वीप और देश के पूर्वी हिस्सों में आगे बढ़ने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात बिपारजॉय का मॉनसून के आगे बढ़ने और मौसमी वर्षा प्रणाली की प्रगति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, यदि चक्रवात बिपारजॉय ओमान की तरफ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता, तो इससे मॉनसून का प्रवाह प्रभावित होता. महापात्र ने कहा कि चक्रवात ने भूमध्यरेखीय प्रवाह को मजबूत करके मॉनसून की प्रगति में मदद की है क्योंकि यह दक्षिण-पूर्वी अरब सागर के ऊपर बना हुआ है.

झारखंड के स्कूलों में ग्रीष्मावकाश तीन दिन के लिए बढ़ाया गया

झारखंड के विभिन्न हिस्सों में जारी तेज गर्मी एवं लू के चलते आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालय में अवकाश तीन दिन के लिये बढ़ा दिया गया है. इन स्कूलों को अब शनिवार 17 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले इन विद्यालयों को 14 जून तक ग्रीष्मावकाश था.

पंजाब में बारिश के साथ ओलावृष्टि

बिपरजॉय तूफान का असर गुजारत के अलावा कुछ और राज्यों में भी दिख रहा है. पंजाब के अमृतसर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है.

तैयारियों का जायजा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुजरात के कच्छ में बिपरजॉय तूफान से बचाव की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने तैयारियों का जायजा लेने के लिए भुज एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया और अस्पतालों में आपातकालीन तैयारियों का जायजा लिया. मंडाविया ने कच्छ में 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के चालकों से भी बातचीत की.

तटीय इलाकों में भारी बारिश

चक्रवात बिपारजॉय के आगमन से पहले गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश शुरु हो गई है. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने बताया कि बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में सौराष्ट्र और कच्छ जिलों के 54 तालुकों में 10 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई. देवभूमि द्वारका, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर और जूनागढ़ जिलों में भारी बारिश हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया अस्पतालों का जायजा 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बिपरजॉय तूफान के बीच गुजरात के कच्छ में अस्पतालों का निरीक्षण किया और उपलब्ध ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और क्रिटिकल केयर बेड की जानकारी ली. उन्होंने चक्रवात के बाद आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों की भी समीक्षा की.

मांडवी समुद्र तट पर तेज हवाएं के साथ हाई टाइड

गुजरात के कच्छ जिले के मांडवी समुद्र तट पर चक्रवात बिपरजोय के कारण तेज हवाएं के साथ हाई टाइड.

बिपरजॉय को लेकर हुई बैठक

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात बिपरजॉय की तैयारियों को लेकर गांधीनगर में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में समीक्षा बैठक की.

झारखंड के मौसम में दिखेगा बदलाव

इन दिनों आसमान से बरस रही आग से पूरा झारखंड भीषण गर्मी की तपिश झेल रहा है. कई जिलों में बीते तीन-चार दिनों में शाम 3 बजे के बाद कुछ मिनट के लिये बारिश जरूर हुई, लेकिन इससे उमस और बढ़ गया. कल शाम मामूली बारिश के कारण वातावरण में उमस भरी गर्मी छा गयी. हालांकि, कल और आज रात करीब 2 बजे रांची समेत कई जिलों में तेज बारिश के कारण लोगों को हल्की राहत मिली, लेकिन सुबह फिर से सूर्य की तपिश शुरू हो गई है. हालांकि, बारिश के बाद ठंडी हवाएं भी चल रही हैं.

165 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ रहा बिपरजॉय

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार गंभीर चक्रवाती तूफान कल दोपहर गुजरात पहुंचेगा. इस समय तूफान की रफ्तार करीबन 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी. लाइव ट्रैकर के अनुसार, फिलहाल बिपरजॉय 165 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है.

गुजरात से टकराई हाई टाइड की लहरें

चक्रवात के रूप में हाई टाइड की लहरें गुजरात से टकराईं #Biparjoy एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तेज हो गया.

मुंबई में लहरें तेज

चक्रवात बिपोरजॉय के तेज होने से मुंबई में हाई टाइड की लहरें तेज हो गई हैं.

गुजरात पहुंचेगा बिपरजॉय

चक्रवात बिपारजॉय के 15 जून की शाम तक गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास से गुजरने की संभावना है.

बिहार में बदला मौसम का मिजाज

बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. कई जिलों में लोग धूप से परेशान थे. लेकिन, मौसम में बदलाव ने थोड़ी राहत दी है. बिहार के लोग मौसम की मार झेल रहे थे. अधिक तापमान ने लोगों को परेशान करके रखा हुआ था. लेकिन, बाद में यहां बारिश भी हुई. बता दें मानसून ने बिहार में दस्तक तो दे दी है. लेकिन, फिर अब तेज धूप लोगों को सता रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें