मुख्य बातें
Weather Forecast Updates : दिल्ली सहित उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने रविवार को और बारिश होने के साथ-साथ तेज आंधी चलने का अनुमान जताया है. स्काइमेट वेदर के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब के हिस्सों पर बना हुआ है. एक ट्रफ दक्षिण हरियाणा से उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल तक बनी हुई है. एक ट्रफ रेखा दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक जा रही है. वहीं एक ट्रफ उत्तर बिहार से उत्तरी ओडिशा तक जा रही है जिनका प्रभाव मौसम पर पड़ सकता है. जानें आपके राज्य में आज कैसा रहने वाला है मौसम
