25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: पहाड़ों पर रुकेगी बर्फबारी, मैदानी इलाकों में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद

भारत में मौसम करवट ले रहा है. पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी रूकने के संकेत मिल रहे हैं. जिससे उत्तरी भारत में ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि ओडिशा सहित कुछ तटीय राज्यों में गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार बने हुए हैं.

लाइव अपडेट

दिल्ली में घटा प्रदूषण बढ़ी ठंड

देश की राजधानी दिल्ली में हवा चलने से प्रदूषण में कमी आई है, तो दूसरी तरफ ठंड में इजाफा हुआ है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR)-इंडिया के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) वर्तमान में 'खराब' श्रेणी में 293 (समग्र) है

राजस्थान में कड़ाके की ठंड शुरू

राजस्थान में अब कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो चुकी है. राज्य के लगभग सभी जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे रह रहा है. वहीं, चुरू में 4.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जो दिसंबर की सबसे सर्द रातों में से एक रहा. ऐसा पहली बार हुआ है जब दिसंबर में जयपुर में भी रात का पारा 10 डिग्री से नीचे गया हो. बता दें कि करीब करीब सभी जिलों में तापमान में गिरावट जारी है.

ओडिशा में होगी बारिश

10 से 11 दिसंबर के बीच ओडिशा के कुछ हिस्सों गजपति और गंजम में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. हालांकि बाकी के जगहों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. भुवनेश्वर में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी में ट्रफ रेखा का निर्माण

भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक ट्रफ़ रेखा का निर्माण हो रहा है. जिससे 11 दिसंबर तक राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.

बिहार में सुबह और रात में ठंड

बिहार में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि मौसम में थोड़ी स्थिरता आई है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बना हुआ है.

13 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के कई जगहों पर 13 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है. हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक बर्फबारी रुकी रहेगी. इस बीच केलांग, कल्पा और मनाली में शून्य से नीचे तापमान दर्ज किया गया. वहीं, कल हुई बर्फबारी के बाद कई रास्ते बंद हुए.जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि राजधानी शिमला के अलावा आसपास के क्षेत्रों में मौसम साफ रहा.

हांड़ कंपाती ठंड के बीच थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. पहाड़ों पर बर्फबारी रुकने के संकेत मिल रहे हैं जिससे मैदानी इलाकों में ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. हिमाचल प्रदेश में आने वाले चार दिनों तक मौसम साफ रहेंगे. दरअसल भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने 13 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. वहीं, ओडिशा में 11 दिसंबर तक गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है.

Posted By: Reetu Suman

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें