13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather News Update: मौसम ने बदली करवट, बिहार-झारखंड और यूपी में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना

Weather News Bihar, Uttar Pradesh, Delhi-NCR, Jharkhand Live Update: शनिवार 26 April को रांची का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री से. रिकाॅर्ड किया गया. शुक्रवार और शनिवार को मिला कर सबसे अधिक बारिश सिमडेगा में करीब आठ मिमी दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 29 अप्रैल तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा. रुक-रुक कर पूरे राज्य में बारिश होती रहेगी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

अगले चार दिन और बारिश होने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के क्षेत्रीय निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि अगले चार दिन और बारिश के आसार हैं. यह प्री मानसून की बारिश है. लाइटनिंग से लोगों को सावधान रहना चाहिए. कहीं भारी तो कहीं मध्यम बारिश के साथ लाइटनिंग के आसार अभी बने हुए हैं.

बिहार में सामान्य तापमान से दस डिग्री सेल्सियस की आयी गिरावट

बिहार में इन दिनों हो रही बारिश की वजह से प्रदेश का उच्चतम तापमान सामान्य से दस डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. पटना में उच्चतम तापमान 28.2, गया में 29.8, भागलुपर में 28.8 और पूर्णिया में 29.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पूर्णिया में उच्चतम तापमान सामान्य से केवल चार डिग्री नीचे रहा. रात का तापमान भी प्रदेश में सामान्य से कम चल रहा है. इस तरह बिहार के मौसम में अप्रत्याशित ठंडक पसरी हुई है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस साल प्री मानसून कुछ ज्यादा बरस रहा है. इस तरह की बारिश का मानसून के आने पर क्या असर पड़ेगा. इस संदर्भ में मौसम विज्ञानी अभी चुप्पी साधे हुए हैं.

30 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में जारी रहेगी बारिश, पटना में 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज

प्रदेश में काल बैशाखी खासकर किसानों के लिए तबाही बनी हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक प्रदेश में 30 अप्रैल तक मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है. उत्तरी मध्यप्रदेश और असम में बने कम दबाव के भंवर में फंसे बिहार में ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. यही वजह है कि ओलावृष्टि और तबाही वाली बरसात अभी लगातार जारी रहेगी. रविवार की 36 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई. पूरे प्रदेश में 7.30 बजे से 9 बजे तक जबरदस्त बारिश. खासतौर पर बादल की गर्जन से लोग खासे भयभीत रहे. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक प्रदेश में सबसे अधिक रविवार को हथुआ में 50 मिलीलीटर, सिसवन और धरौली में 40-40 मिलीमीटर, झाझा में 30 मिलीमीटर, महाराजगंज, हुसैनगंज, भोरे, विक्रम और किशनगंज में 20-20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

बिहार के कई हिस्सों में हुई बारिश, तापमान में आई गिरावट

बिहार में शनिवार की देर रात से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. वहीं, रविवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. बिहार के कई इलाकों में तेज हवाओं के बीच बारिश हो रही है. बिहार की राजधानी पटना के आसपास के इलाकों में ओले भी पड़े हैं. वैशाली, सारण, सिवान व गोपालगंज आदि जिलों में रविवार की सुबह से ही बारिश हो रही है. वहीं, सिवान में शनिवार की आधी रात से गरज के साथ बारिश व ओलावृष्टि की खबर मिली है. मुजफ्फरपुर व भागलपुर में भी बारिश हुई है.

छपरा में अकाशीय बिजली गिरने से बाप-बेटे समेत 9 की मौत, सात लोग झुलसे

बिहार के छपरा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 7 अन्य लोग भी बुरी तरह से झुलस गए हैं. इन सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह घटना छपरा जिले के गरखा विधानसभा क्षेत्र के शेरपुर विशुनपुरा गांव की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. यह घटना उस समय घटी जब ये सभी लोग दियारे में जमीन की मापी व सब्जी की खेती के लिए गए थे.

सारण, जमुई और भोजपुर में वज्रपात से 12 लोगों की हुई मौत

बिहार में वज्रपात होने के कारण 12 लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये देने की घोषणा की है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को वज्रपात (आकाशीय बिजली) से सारण में नौ, जमुई में दो और भोजपुर जिले में एक व्यक्ति की मृत्यु पर दुख जताया है. वज्रपात से झुलसे लोगों को समुचित इलाज कराने का निर्देश भी दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार हुये वज्रपात की तीव्रता काफी अधिक थी. लाॅकडाउन के कारण लोग घरों में थे. इस कारण ऐसी तीव्रता वाले वज्रपात से क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रवंद विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करने की अपील की है.

झारखंड में दो-तीन घंटे के अंदर वज्रपात के साथ होगी बारिश

झारखंड के गोडडा और साहिबगंज जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों में बारिश होने की संभावना है. आसमान बादलों से घिरा हुआ है. मेघ-गर्जन के साथ तेज हवा भी बहने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है कि गोडडा और सहिबगंज के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर से अधिक स्पीड से हवा बहेगी. वहीं इन इलाकों में बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है.

अगले 36 घंटे के अंदर कई राज्यों में होगी 

उत्तर प्रदेश में शनिवार की शाम को अचानक मौसम में बदलाव आ गया. बिहार और यूपी के कई इलाकों में शनिवार की शाम को जमकर बारिश हुई. वहीं रविवार को आसमान में बादल छाए रहा. आज देश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. मौसम विभाग के अनुसार देश के उत्तर पश्चिम हिस्सों के ऊपर केंद्रित पश्चिम विक्षोभ के कारण अगले 36 घण्टे के दौरान पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और यूपी के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है.

बिहार और यूपी में तापमान में आई 

बिहार और यूपी में बादल छाया हुआ है, जिस कारण आज तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इधर, बिहार के नवादा में घने बादल छाए हुए हैं. वहीं, सिवान के रघुनाथपुर में काले बादलों के कारण दिन में भी सुबह जैसा नजारा बना हुआ है. उधर, जहानाबाद में भी कुछ ऐसा ही हाल है. यूपी के भी कुछ इलाकों में बादल लगी है. वहीं, तेज हवा चल रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 31डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है.

पश्चिम बंगाल में अगले सप्ताह तक हो सकती है बारिश

पश्चिम बंगाल में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही आंधी और बारिश अगले सप्ताह तक जारी रहेगी. कोलकाता के अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी है. पिछले तीन दिनों में कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना समेत राज्य के कई इलाकों में कहीं तेज तो कहीं छिटपुट बारिश हुई है. यह बारिश अगले सप्ताह मंगलवार तक जारी रहने का पूर्वानुमान है. इसकी वजह है बंगाल से सटे अंडमान निकोबार द्वीप समूह में निम्न दबाव का बनना. बुधवार से बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के बनने की भी आशंका है, जिसकी वजह से अगले सप्ताह मौसम मुश्किलें बढ़ा सकता है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

झारखंड के कुछ इलाकों में मौसम अपना रूख बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार हजारी बाग, रामगढ़ तथा बोकारो जिलों के कुछ भागों में अलगे दो तीन घंटों में बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर आंधी के साथ ओले भी पड़ सकते हैं.

छपरा में आकाशीय बिजली गिरने से दस की मौत 

बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार को मौसम ने अपना मिजाज बदल है. कई जगह आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की भी खबर मिली है. वहीं बिहार के छपरा में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 10 की मौत की खबर है और कई लोग घायल बताये जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है.

यूपी में तेज हवा के साथ बादलों से घिरा आसमान

पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. यूपी के कई इलाकों में तेज हवा चल रही है. वहीं आसमान बादलों से घिरा हुआ है. आसमान में चमक और गरज शुरू है. आसमान में बादल लगने से मौसम सुहाना हो गया है, वहीं बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.

राजधानी पटना में हो रही है तेज बारिश 

राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में रविवार सुबह मौसम ने अपना रूख बदल लिया है. पटना जिले के कई इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है. हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने राजधानी के मौसम को खुशनुमा बना दिया है.

उत्तरखंड में हो रही है बारिश 

उत्‍तराखंड में एक बार भी मौसम का मिजाज बदला है. राजधानी देहरादून समेत कई जगह रविवार सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई. साथ में ओले भी गिरे। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

झारखंड में 27 अप्रैल तक हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने आशंका जतायी है की सोमवार यानी 27 अप्रैल तक झारखंड में बारिश होगी. बुधवार को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला खरसावां के इलाके में बिजली कड़कने के साथ वर्षा की भी संभावना है. गुरुवार को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ और खूंटी के इलाके में हल्‍की से तेज बारिश हो सकती है

दिल्ली- एनसीआर में हुई बारिश 

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार सुबह मौसम बिल्कुल खुशनुमा हो गया. दिल्ली नोएडा समेत कई इलाकों में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया.

दिल्ली में बदला मौसम 

लॉकडाउन के बीच कुछ देर के लिए हुई बारिश से राष्ट्रीय राजधानी में मौसम ने करवट बदली है. राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में रविवार सुबह आसमान में बादल दिखे और इस दौरान कई इलाकों में गरज के साथ छीटें भी पड़े.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 

झारखंड के कुछ इलाकों में मौसम अपना रूख बदले वाला है. मौसम विभाग के अनुसार देवघर, दुमका, गौड्डा, पाकुड़, धनबाद, जामलाड़ा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्मिमी सिंहभूम तथा पूर्वी सिंहभूम जिलों के कुछ भागों मेंम अलगे दो तीन घंटों में बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर आंधी के साथ ओले भी पड़ सकते हैं.

पूर्व बिहार, कोसी व सीमांचल इलाके में अप्रैल के अंत तक आंधी के साथ बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार भागलपुर समेत पूर्व बिहार, कोसी व सीमांचल इलाके में अप्रैल माह में आंधी और बारिश के आसार हैं. जबकि मई शुरू होते ही शहर व आसपास के इलाके में गर्म हवा और लू के थपेड़ों से लोगों को परेशान रहना होगा.

29 अप्रैल तक झारखंड में बारिश होती रहेगी

पिछले कुछ दिनों से मौसम के मिजाज में बदलाव के कारण सामान्य की तुलना में अधिकतम तापमान गिर गया है. शनिवार को रांची का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया. शुक्रवार और शनिवार को मिला कर सबसे अधिक बारिश सिमडेगा में करीब आठ मिमी दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 29 अप्रैल तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें