26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Alert: मौसम की मार जारी, इन राज्यों आग बरसाएगी गर्मी, अलर्ट जारी

Weather Alert: उत्तर भारत भीषण गर्मी और लू की चपेट में है, कई राज्यों में पारा 45°C के पार पहुंच गया है.दिल्ली में तापमान 43.8°C दर्ज किया गया, कुछ इलाकों में यह 45.5°C तक पहुंचा. IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, 12 जून के बाद बारिश से राहत मिलने की संभावना है.

Weather Alert: उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहा है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग (IMD) ने 11 जून को भी लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और बताया है कि अगले 4–5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है.

राजधानी दिल्ली में झुलसा देने वाली गर्मी

दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 43.8°C दर्ज किया गया, जबकि लोधी रोड, रिज और आयानगर जैसे इलाकों में यह 45.5°C तक पहुंच गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 जून तक दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गर्मी का यह कहर जारी रहेगा. हालांकि 12 जून के बाद एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है.

गंगानगर में सबसे अधिक 47.4°C

राजस्थान में गर्मी ने विकराल रूप ले लिया है. गंगानगर मंगलवार को 47.4°C के साथ सबसे गर्म रहा. जयपुर, कोटा, बीकानेर, चूरू और जैसलमेर जैसे शहरों में पारा 44–46°C के बीच रहा. अगले सप्ताह तक पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क और गर्म बना रहने की संभावना है.

पंजाब-हरियाणा में भी गर्मी का कहर

बठिंडा में पारा 47.6°C पहुंच गया, जो पंजाब और हरियाणा में सबसे अधिक रहा. सिरसा, रोहतक, नारनौल, हिसार और चंडीगढ़ में तापमान 43–46°C के बीच बना हुआ है. कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना भी जताई गई है.

जम्मू-कश्मीर में इंसानों के साथ जानवर भी परेशान

जम्मू में तापमान 45°C के पार चला गया है. गर्मी का असर जंगलों और चिड़ियाघरों तक पहुंच चुका है. जम्मू के जंबू जू में जानवरों को गर्मी से राहत देने के लिए पानी का छिड़काव, कृत्रिम तालाब और अन्य इंतजाम किए गए हैं. वहीं श्रीनगर में तापमान 34°C के करीब पहुंच गया है, जिससे कूलर और एसी की मांग बढ़ गई है.

कब मिलेगी राहत?

IMD के अनुसार, 13 से 15 जून के बीच कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे तापमान में गिरावट की उम्मीद है. जून के तीसरे सप्ताह में मानसून जम्मू-कश्मीर तक पहुंच सकता है।

सावधानी बरतें, घर में रहें

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक घर से बाहर न निकलें और धूप से बचाव के सभी उपाय करें. लगातार पानी पीते रहें, ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनें और धूप में सीधे संपर्क से बचें.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel