28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

महिला डॉक्टर ने सास-ससुर को पीटा, वीडियो वायरल

Watch Viral Video: बेंगलुरु में एक महिला डॉक्टर ने अपने बुजुर्ग सास-ससुर को बेरहमी से पीटा. वीडियो वायरल होने पर लोगों का गुस्सा फूटा और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग उठी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Watch Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला डॉक्टर अपने वृद्ध सास-ससुर की बेरहमी से पिटाई करती नजर आ रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर तेजी से फैल रहा है, जिसे कर्नाटक पोर्टफोलियो नामक अकाउंट से साझा किया गया था.

महिला डॉक्टर का क्रूर व्यवहार

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला डॉक्टर बेहद गुस्से में अपने 80 वर्षीय ससुर को लात मार रही है और बूढ़ी सास को बेरहमी से घसीट रही है. इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी वहां मौजूद हैं, लेकिन महिला किसी की बात सुनने को तैयार नहीं होती. वीडियो के अनुसार, यह महिला बेंगलुरु के विक्टोरिया सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर एन. प्रियदर्शिनी बताई जा रही है.इस घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन वीडियो देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: ‘शर्म करो, मुस्लिम हो’ नोरा फतेही ने मनाई होली, वीडियो वायरल 

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं और कार्रवाई की मांग

इस वीडियो को 13 मार्च को अपलोड किया गया था और अब तक 6.70 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस पर हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

एक यूजर ने लिखा, “जानवर भी इस महिला से ज्यादा संवेदनशील होते हैं.”

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है?”

कई लोगों ने महिला डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: यूपी समेत कई राज्यों में आज बारिश, ओलावृष्टि के बाद चलीं तेज हवाएं

घटना ने उठाए गंभीर सवाल

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर महिलाओं द्वारा की गई हिंसा के कई मामले सामने आए हैं. कभी पिता पर हमला करने तो कभी मां की बेरहमी से पिटाई करने के वीडियो सामने आ रहे हैं. अब इस घटना ने फिर से समाज में पारिवारिक मूल्यों और नैतिकता को लेकर बहस छेड़ दी है. इस घटना के बाद प्रशासन और पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या इस महिला डॉक्टर के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी? फिलहाल, इस मामले को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका भारी विरोध जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel