Viral Video: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी घायल पत्नी को कंधे पर उठाकर अस्पताल में इलाज के लिए दर-दर भटकता नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से न तो उसे व्हीलचेयर दी गई और न ही किसी तरह की सहायता मिली. यह हृदयविदारक दृश्य अस्पताल की लापरवाही और गरीब व्यक्ति की मजबूरी को बयां करता है.
यह घटना हापुड़ के गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग अपनी पत्नी को एक्स-रे कराने के लिए अस्पताल लेकर आया था, लेकिन उसे किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी गई. मजबूरन उसने अपनी पत्नी को कंधों पर उठाया और अस्पताल में इलाज के लिए इधर-उधर भटकता रहा. वीडियो में दिख रहा है कि महिला के पैर में चोट लगी हुई है और वह काफी दर्द में है. इस वीडियो को आज, 12 मार्च को अपलोड किया गया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: 24 घंटे बाद बहुत भयंकर बारिश का हाई अलर्ट, होली से पहले मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी
इसे भी पढ़ें: कल से 4 दिन की छुट्टी! स्कूल, बैंक और ऑफिस बंद