Viral Video: सोशल मीडिया पर एक एक शेरनी और तेंदुए की भिड़ंत का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि जंगल के दो शिकारियों के बीच पटका-पटकी हो रही है. हालांकि जंग में शेरनी पूरी तरह तेंदुए पर भारी पड़ रही है. उसने तेंदुए को पटक दिया है और लगातार हमला कर रही है. इस बीच तेंदुआ भी पूरी तरह डिफेंड कर रहा है.
शेरनी और तेंदुए की लड़ाई
वीडियो में दिख रहा है कि शेरनी ने तेंदुए को पटक दिया है और लगातार उसपर हमला कर रही है. तेंदुआ भी अपनी क्षमतानुसार शेरनी से भिड़ा हुआ है. वो शेरनी से लड़ाई जीत नहीं पा रहा था लेकिन उसे बराबरी की टक्कर देने की कोशिश कर रहा था. इस बीच शेरनी एक बड़ा हमला करने के लिए अपने दोनों पैरों को ऊपर उठाती है, इसी दौरान तेंदुआ मौका पाकर वहां से तेजी से निकल जाता है. शेरनी तेंदुए के पीछे भागती है लेकिन तब तक तेज रफ्तार से तेंदुआ वहीं से निकल गया. इसी के साथ इस लड़ाई का अंत हो जाता है.
Lion and leopard go at it pic.twitter.com/9E37mmBHPQ
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 7, 2025
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर शेरनी और तेंदुए की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इसे अब तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो में दोनों की लड़ाई का तेज स्वर आस पास सुनाई पड़ रहा है. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘तेंदुए की तारीफ करनी होगी. उसने अपने से 2 से 3 गुना बड़े दुश्मन का डटकर सामना किया. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा ‘पड़ोसियों की लड़ाई.’ इसके अलावा कई यूजर्स ने अमेजिंग, जंगल का नियम लिखकर कमेंट किया है.

