Viral Video : मुंबई के ताज होटल के सामने एक लड़की ने हरी साड़ी पहनकर ऐसा डांस किया कि लोगों की भीड़ उसका डांस देखने के लिए जमा हो गई. भीड़ में खड़े लोग इस बेहतरीन डांस परफार्मेंस का मजा लेते और वीडियो बनाते दिख रहे हैं.
छतरी ना खोल बरसात में पर लगाया ठुमका
वायरल वीडियो में जो लड़की डांस कर रही है, उसका नाम सौम्या ठाकुर है. सौम्या ने बिलकुल देसी अंदाज में डांस किया है. साड़ी की ड्रेपिंग भी खुले पल्ले में की है और बालों को हल्के पिन के साथ खुला छोड़ा है. सौम्या ने बिलकुल मौसम के अनुसार गाना चुना है. बारिश के मौसम में जब वो छतरी लेकर डांस करने आती है और बड़े ही रोमांटिक अंदाज में छतरी को हवा में फेंक कर नाचना शुरू करती है, तो लोगों को बड़ा मजा आता है. अधिकतर कमेंट में आग लगाने और लव का इमोजी भेजा जा रहा है.
रील क्रियेटर हैं सौम्या ठाकुर
सौम्या ठाकुर एक रील क्रियेटर हैं और वो लगातार पब्लिक प्लेस में हिंदी फिल्मों के गाने पर रील्स बनाती रहती हैं. सौम्या के रील्स को बहुत पसंद भी किया जाता है. यह गाना गोपी-कृष्ण मूवी का है, जिसमें सुनील शेट्टी और शिल्पा शिरोडकर एक्टिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: Viral Video : ये शेर है या पालतू कुत्ता! पीले सूट वाली इस लड़की की जांबाजी पर आप कह उठेंगे वाह…
Video : हरतालिका तीज मेहंदी डिजाइन, 5 मिनट में लाइन और डाॅट्स से बनाएं ये सिंपल डिजाइन

