22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video : ताज होटल के सामने साड़ी में लड़की ने किया ऐसा डांस, भीड़ हुई बेकाबू

Viral Video : सौम्या ने बिलकुल देसी अंदाज में डांस किया है. सौम्या का पहनावा भी बहुत आकर्षक है, जिसकी वजह से रील देखने वाले उसके वीडियो पर रूक जाते हैं. ‘छतरी ना खोल बरसात में ’ जैसे रोमांटिक गाने पर इतना बढ़िया परफार्मेंस है कि बस वाह कहने का मन करता है.

Viral Video : मुंबई के ताज होटल के सामने एक लड़की ने हरी साड़ी पहनकर ऐसा डांस किया कि लोगों की भीड़ उसका डांस देखने के लिए जमा हो गई. भीड़ में खड़े लोग इस बेहतरीन डांस परफार्मेंस का मजा लेते और वीडियो बनाते दिख रहे हैं.

छतरी ना खोल बरसात में पर लगाया ठुमका

वायरल वीडियो में जो लड़की डांस कर रही है, उसका नाम सौम्या ठाकुर है. सौम्या ने बिलकुल देसी अंदाज में डांस किया है. साड़ी की ड्रेपिंग भी खुले पल्ले में की है और बालों को हल्के पिन के साथ खुला छोड़ा है. सौम्या ने बिलकुल मौसम के अनुसार गाना चुना है. बारिश के मौसम में जब वो छतरी लेकर डांस करने आती है और बड़े ही रोमांटिक अंदाज में छतरी को हवा में फेंक कर नाचना शुरू करती है, तो लोगों को बड़ा मजा आता है. अधिकतर कमेंट में आग लगाने और लव का इमोजी भेजा जा रहा है.

रील क्रियेटर हैं सौम्या ठाकुर

सौम्या ठाकुर एक रील क्रियेटर हैं और वो लगातार पब्लिक प्लेस में हिंदी फिल्मों के गाने पर रील्स बनाती रहती हैं. सौम्या के रील्स को बहुत पसंद भी किया जाता है. यह गाना गोपी-कृष्ण मूवी का है, जिसमें सुनील शेट्टी और शिल्पा शिरोडकर एक्टिंग कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: Viral Video : ये शेर है या पालतू कुत्ता! पीले सूट वाली इस लड़की की जांबाजी पर आप कह उठेंगे वाह…

Video : हरतालिका तीज मेहंदी डिजाइन, 5 मिनट में लाइन और डाॅट्‌स से बनाएं ये सिंपल डिजाइन

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel