Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो ट्रेन में बैठा एक शख्स मूंगफली खा रहा है. खाने के दौरान वो सभी छिलकों को मेट्रो के फर्श पर फेंकता जा रहा है. कुछ चंद लोगों के कारण भारतीय रेलवे और अब मेट्रो गंदगी के लिए बदनाम हो रही है. ये ऐसे लोग हैं जिन्हें सफाई से कोई लेना देना तो नहीं है, हां गंदगी फैलाने में इनका बड़ा योगदान होता है.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उससे साफ दिख रहा है एक शख्स मेट्रो की सीट में बैठकर प्लास्टिक के बैग से निकालकर बड़े आराम से मूंगफली खा रहा है. मूंगफली खाने के बाद उसके छिलके मेट्रो के फर्श पर फेंक रहा है. जिस सीट पर वो बैठा है उसे नीचे काफी संख्या में मूंगफली के छिलके जमा हो गये हैं. उसकी इस कारगुजारी का पास में बैठे एक शख्स ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.
कई लोगों ने किया कमेंट
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @moronhumor नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. अब तक इस वीडियो के साढ़े चार लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इस लोगों ने इसपर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘यह उसकी गलती नहीं है. यह उन लोगों की गलती है जो यह सब देख रहे हैं और उसे पीट नहीं रहे हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘सच बोलो तो हमारे देश में इसके लिए कानून होना चाहिए जो भी सार्वजनिक स्थान सार्वजनिक संपत्ति में ऐसे गंदगी फैलाए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. धीरे-धीरे सब सही हो जाएंगे और हमारा देश भी साफ हो सकता है.