19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक विधानसभा में सावरकर की तस्वीर लगाने पर मचा बवाल, सिद्धारमैया ने कहा – स्पीकर ने लिया एकतरफा फैसला

र्नाटक विधानसभा में वीर सावरकर की तस्वीर का अनावरण करने के बसवराज बोम्मई सरकार के फैसले के खिलाफ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सिद्धारमैया समेत कांग्रेस के कई विधायकों ने विरोध-प्रदर्शन किया.

बेंगलुरु/नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा में प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर की तस्वीर लगाए जाने के बाद देश में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. कर्नाटक विधानसभा हॉल में वीडी सावरकर की तस्वीर का अनावरण किए जाने के बाद विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र का पहला दिन सोमवार को विवादित स्थल बेलगावी के सुवर्ण विधान सौधा में शुरू हुआ.

कांग्रेस विधायकों को विरोध-प्रदर्शन

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक विधानसभा में वीर सावरकर की तस्वीर का अनावरण करने के बसवराज बोम्मई सरकार के फैसले के खिलाफ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सिद्धारमैया समेत कांग्रेस के कई विधायकों ने विरोध-प्रदर्शन किया. सिद्धारमैया ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में महर्षि वाल्मीकि, बासवन्ना, कनक दास, बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर, सरदार बल्लभभाई पेटल और अन्य महापुरुषों की भी तस्वीर लगाने की मांग की.

राष्ट्रीय नेताओं और समाज सुधारकों की भी लगे तस्वीर : सिद्धारमैया

कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने सोमवार को कहा कि यह कोई विरोध नहीं है. यह हमारी मांग है कि सभी राष्ट्रीय नेताओं और समाज सुधारकों के चित्र कर्नाटक विधानसभा हॉल में लगाए जाएं. विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में वीर सावरकर की तस्वीर लगाने का एकतरफा फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मैं किसी की तस्वीर लगाने के खिलाफ नहीं हूं. सरकार कानून और व्यवस्था जैसे वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है.

विधानसभा की कार्यवाही को बाधित करना चाहती है सरकार

वहीं, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक डीके शिवकुमार ने राज्य की बोम्मई सरकार पर इस प्रकार के कदमों के जरिए विधानसभा की कार्यवाही को बाधित करने का आरोप लगाया. डीके शिवकुमार ने कहा कि वे चाहते हैं कि विधानसभा की कार्यवाही होनी चाहिए. वे इसे बाधित करना चाहते हैं. यह तस्वीर इसलिए लगाई गई है, ताकि विधानसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से न चल सके. इसका कारण यह है कि हम उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मुद्दे उठाने जा रहे हैं. उनके पास विकास का कोई एजेंडा ही नहीं है.

Also Read: भारत जोड़ो यात्रा के पोस्टर में दिखे वीर सावरकर, भाजपा ने लिये मजे, कांग्रेस बोली- ‘गलती से मिस्टेक’
तो क्या दाऊद इब्राहिम का पोस्टर लगा दें : प्रह्लाद जोशी

इस बीच, कर्नाटक विधानसभा में वीर सावरकर की तस्वीर लगाए जाने के खिलाफ विपक्ष के विरोध-प्रदर्शन पर दिल्ली में संसद भवन के बाहर केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वैचारिक मतभेद होना चाहिए, लेकिन सावरकर एक स्वतंत्रता सेनानी हैं. वीर सावरकर की तस्वीर लगाने से उनको दुख हुआ. सिद्धारमैया से पूछिए कि वहां पर किसका पोस्टर लगाया जाना चाहिए, दाऊद इब्राहिम का? उनकी समस्या तुष्टीकरण की राजनीति है, जिसके कारण आज देश इस स्थिति में पहुंचा है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel