25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे के शिकार हुए उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, डिवाइडर से टकराई कार, जानिए कैसी है हालत

Harish Rawat Car Accident. उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की कार बीते दिन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार देर रात हलद्वानी से उधम सिंह नगर के काशीपुर जा रहे थे तभी उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई.

Harish Rawat Car Accident: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की कार बीते दिन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार देर रात हलद्वानी से उधम सिंह नगर के काशीपुर जा रहे थे तभी उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. शुरुआत में यह जानकारी सामने आ रही थी कि इस हादसे में उन्हें चोट आई है जबकि उनके साथ मौजूद लोगों को भी चोट लगी है. इन तमाम जानकारी के बीच खुद पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा करते हुए यह बताया अभी सबकुछ ठीक है.

हल्के झटके महसूस हुए

एक पोस्ट में, उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने कहा कि टक्कर के बाद उन्हें हल्के झटके महसूस हुए, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों से जांच कराई. आगे उन्होंने लिखा, ‘डॉक्टरों ने कहा कि सब कुछ ठीक है और मुझे छुट्टी दे दी गई… कुछ दोस्तों ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिससे कुछ लोगों में चिंता बढ़ सकती है. चिंता की कोई बात नहीं है. मैं बिल्कुल ठीक हूं और मेरे सहकर्मी भी ठीक हैं.

सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया

बता दें कि इस दुर्घटना के कारण उनके सीने में चोट लगने की खबरें थीं और हरीश रावत के साथ यात्रा कर रहे उनके निजी सुरक्षा अधिकारी और अन्य सहयोगियों को भी चोटें आईं है. मीडिया एजेंसी न्यूज 18 के हवाले से अमर उजाला के अनुसार, घटना रात 12:15 बजे की बताई जा रही है जिसमें हरीश रावत को गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके ड्राइवर और गनर बाल-बाल बच गए. और बाद में सीने में दर्द की शिकायत के बाद हरीश रावत को अस्पताल ले जाया गया.

Also Read: राजस्थान : अशोक गहलोत ने बगावत का किया जिक्र, कहा- ‘उनका पाला किससे पड़ा उन्हें पता नहीं’ हरीश रावत हल्द्वानी से काशीपुर की लौट रहे थे

हालांकि, फिलहाल उन्होंने सबकुछ साफ करते हुए यह जानकारी दी है कि वह पूरी तरह से ठीक है साथ ही इस हादसे में उन्हें हल्के झटके महसूस हुए जिस वजह से उन्होंने अस्पताल में इलाज कराया. पूरी घटना के बारे में पता चला कि देर रात बारह बजे के आसपास पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हल्द्वानी से काशीपुर की लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी फॉर्च्‍यूनर कार अनियंत्रित हो कर हरियाणा मिष्ठान भंडार के पास सड़क के बीच लगे डिवाइडर से सीधी टकरा गई. कार के डिवाइडर से टकराने पर जोरदार आवाज हुई जिसे सुनकर दशहरा मेला देख कर से लौट रहे तमाम लोग दौड़ पड़े उस ओर दौड़ पड़े. लोगों ने पुलिस को भी हादसे की सूचना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें