यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएड) के प्रशासक सामंथा पावर 25 से 27 जुलाई को भारत आ रही हैं. वो वैश्विक खाद्य सुरक्षा संकट भारत- अमेरिका डेवलपमेंट पार्टनरशिप (US-India Development Partnership) यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID, यूएसएआईडी) पर चर्चा करने के लिए खाद्य सुरक्षा और जलवायु विशेषज्ञों, नागरिक समाज और सरकारी अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगी.
भारत यात्रा के दौरान सामंथा भारत सरकार और भारतीय लोगों के साथ अमेरिका की स्थायी साझेदारी को लेकर बात करेंगी. यूएसएआईडी ने यात्रा को लेकर कहा कि, वह दुनिया में विकास समेत अन्य चुनौतियों के समाधान के लिए एक वैश्विक विकास नेता के रूप में भारत के साथ अमेरिकी साझेदारी को आगे बढ़ाएंगी. अपने दौरे में वो कई नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.