26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने अन्य राज्यों के सभी जवानों को चरणबद्ध तरीके से दिया ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ का लाभ

Ayushman CAPF केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को 'आयुष्मान सीएपीएफ' योजना की राष्ट्रिय स्तर पर शुरुआत की. गृह मंत्री ने इसकी शुरुआत एनएसजी के जवान को आयुष्मान कार्ड सौंप कर की. साथ ही एनसजी के महानिदेशक को 'आयुष्मान सीएपीएफ' योजना के स्वास्थ्य कार्ड सौंपे.

Ayushman CAPF केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ योजना की राष्ट्रिय स्तर पर शुरुआत की. गृह मंत्री ने इसकी शुरुआत एनएसजी के जवान को आयुष्मान कार्ड सौंप कर की. साथ ही एनसजी के महानिदेशक को ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ योजना के स्वास्थ्य कार्ड सौंपे. ताकि ये कार्ड सभी एनएसजी कर्मियों को दिया जा सकें.

इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आप बिना किसी चिंता के देश की सुरक्षा करे. आपके परिवार की चिंता मोदी सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि ‘धन्वंतरि पूजा’ के शुभ अवसर पर, जो ‘चिकित्साशास्त्र के देवता’ के सम्मान में मनाई जाती है, सीएपीएफ कर्मियों को स्वास्थ्य कार्ड वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

केंद्रीय गृह मंत्री ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कर्मियों और उनके आश्रितों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 23 जनवरी, 2021 को असम राज्य में पायलट आधार पर ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ योजना शुरू की थी. अब सभी सीएपीएफ में स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया जाएगा और वितरित किए गए कार्डों की संख्या की डिटेल्स गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित होगा.

लगभग 35 लाख कार्डों का वितरण का कार्य इस वर्ष के दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. योजना के अंतर्गत सीएपीएफ कर्मी और उनके परिवार के सदस्य अब आयुष्मान भारत पीएम-जय या सीजीएचएस के तहत सूचीबद्ध सभी अस्पतालों में कैशलेस इन-पेशेंट और आउट-पेशेंट स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. सीएपीएफ लाभार्थियों को निर्बाध सेवाएं सुलभ करने के लिए एनएचए ने एक विशेष टोल-फ्री हेल्पलाइन 14588, ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन प्रणाली और धोखाधड़ी और दुरुपयोग का पता लगाने एवं रोकथाम के लिए एक सख्त नियंत्रण व्यवस्था के साथ उपयुक्त तंत्र तैयार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें