18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Top 5 News: झारखंड में ठनका गिरने से 4 की मौत, पंजाब में गैस लीक होने से 11 की गयी जान, देखें बड़ी खबरें

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी शहर में तीन मंजिला इमारत गिरने से अबतक 6 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि अब तक 14 लोगों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाल लिया गया है.

Top 5 News: देश-दुनिया से रविवार के दिन कई बड़ी खबरें आयीं. जिसमें सबसे बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर पंजाब से आयी. लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक होने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में 10 लोग बीमार हो गये. इसके अलावा झारखंड में ठनका गिरने से 4 लोगों की मौत हो गयी है. भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पहलवानों का धरना दिल्ली क जंतर-मंतर में जारी है. पीड़ित महिला खिलाड़ी को सुरक्षा भी दी गयी है. देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरों को हम आपके लिए एक जगह पर रख रहे हैं.

1. पंजाब के लुधियाना में गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत

पंजाब के लुधियाना ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक होने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 10 लोग बीमार हो गये हैं. इस हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. विस्तृत खबर यहां देखें.

2. महाराष्ट्र के भिवंडी में ढही 3 मंजिला इमारत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हुई

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी शहर में तीन मंजिला इमारत गिरने से अबतक 6 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि अब तक 14 लोगों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. विस्तृत खबर यहां देखें.

3. राजमहल में आसमानी बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो बच्चों समेत 4 की मौत

झारखंड के संताल परगना के साहिबगंज जिला स्थित राजमहल में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत कम से कम 4 लोगों की वज्रपात से मौत हो गयी. विस्तृत खबर यहां देखें.

4. Wrestlers Protest: बृजभूषण ने हुड्‌डा को बताया मास्टरमाइंड

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आरोप लगाने वाली सभी लड़कियां एक ही अखाड़े की हैं, जिसका नाम महादेव रेसलिंग अकादमी है. विस्तृत खबर यहां देखें.

5. जन आंदोलन बन गया है मन की बात, 100वें एपिसोड में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann ki Baat 100 Episode) के 100वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा- यह उनके लिए आध्यात्मिक यात्रा है. 100वें एपिसोड (100 Episode Mann ki Baat) को लेकर देशभर में बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई थी. विस्तृत खबर यहां देखें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel