15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिपुरा में दो TMC सांसदों पर हमला, डोला सेन का आरोप- ‘पुलिस ने बचाने की कोशिश नहीं की’

टीएमसी सांसद डोला सेन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर त्रिपुरा के बेलोनिया में झंडा फहराने गई थी. इसी दौरान बेलोनिया के पास टीएमसी सांसद डोला सेन के काफिले पर हमला कर दिया गया.

तृणमूल कांग्रेस की दो सांसदों पर रविवार को हमला करने की बात सामने आई. टीएमसी के दो सांसदों ने दावा किया कि त्रिपुरा में रविवार को उन पर हमला हुआ. बताया जाता है कि टीएमसी सांसद डोला सेन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर त्रिपुरा के बेलोनिया में झंडा फहराने गई थी. इसी दौरान बेलोनिया के पास टीएमसी सांसद डोला सेन के काफिले पर हमला कर दिया गया.

Also Read: Independence Day 2021: CM ममता ने रेड रोड में किया ध्वजारोहण, बोलीं- ‘आजादी छीनने वालों के खिलाफ एकजुट हों’

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए टीएमसी सांसद ने आरोप लगाया कि दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया में उन पर हमला किया गया. वो झंडा फहराने जा रही थी. उन पर बेलोनिया के अलावा समरूम में भी हमला किया गया. हमले के दौरान पुलिस चुपचाप तमाशा देखती रही. उन्होंने टीएमसी सांसद अपरूपा पोद्दार पर भी हमले का आरोप लगाया. इस हमले में एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की खबर आई. घायल व्यक्ति सांसद अपरूपा पोद्दार का सहयोगी है.

कुछ दिनों पहले भी त्रिपुरा में टीएमसी सांसद और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर हमले की खबर आई थी. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कहने पर बीजेपी के लोग टीएमसी सांसदों को निशाना बना रहे हैं. इस मामले पर खूब हंगामा हुआ था. जबकि, त्रिपुरा पुलिस ने टीएमसी के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ छह नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इन सभी पर पुलिस के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया गया था. त्रिपुरा पुलिस ने अभिषेक बनर्जी के साथ ही कुणाल घोष, सुबल भौमिक, श्रीप्रकाश दास, डोला सेन, ब्रात्या बसु पर भी मामला दर्ज किया था.

दरअसल, त्रिपुरा में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. इसी बीच अभिषेक बनर्जी त्रिपुरी के राजनीतिक दौरे पर गए थे. इसी दौरान उन पर हमला किए जाने की खबर आई थी. हमले के बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था त्रिपुरा, असम, उत्तर प्रदेश और जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां बीजेपी अराजक सरकार चला रही है.

Also Read: कोलकाता में चार ड्रग्स सप्लायर्स गिरफ्तार, 55 करोड़ की हेरोइन जब्त, बिहार का एक आरोपी

त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है और कमान बिप्लब कुमार देब के हाथों में हैं. बंगाल चुनाव में हैट्रिक बनाकर उत्साहित टीएमसी ने बीजेपी के गढ़ त्रिपुरा का रूख किया है. बड़ी बात यह है कि बंगाल चुनाव के दौरान बीजेपी ने टीएमसी की ममता सरकार पर हिंसा का आरोप लगाया था. कई मौकों पर चुनाव प्रचार के लिए आने वाले बीजेपी नेताओं के हेलिकॉप्टर तक को उतरने की अनुमति नहीं दी गई थी. बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद भी राज्य में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं होती रही. इस पर कोलकाता से दिल्ली तक बीजेपी और टीएमसी के बीच तनातनी रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें