15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus: कोरोना वायरस के मरीज के खिलाफ FIR, बेंगलुरु से भाग कर पहुंचा था आगरा

एक तरफ प्रशासन लोगों को जहां कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूकता का संदेश दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आगरा से एक ऐसा केस सामने आया जिसने प्रशासन की नींद हराम कर के रख दी है

आगरा : एक तरफ प्रशासन लोगों को जहां कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूकता का संदेश दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आगरा से एक ऐसा केस सामने आया जिसने प्रशासन की नींद हराम कर के रख दी है

दरअसल महिला अपने पति के साथ छुट्टियां मनाने इटली गयी थी, भारत वापसी के बाद पति में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया तो महिला को भी आइसोलेट किया गया. लेकिन महिला आइसोलेशन से निकलकर आगरा अपने मायके पहुंच गई.

इस महिला ने पहले बेंगलुरु से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली पहुंची, उसके बाद दिल्ली गतिमान एक्स्प्रेस से वो अपने मायके पहुंच गयी.

इसकि मामले की जानकारी जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को मिली तो उनलोगों के होश उड़ गये. अब स्वास्थ्य विभाग महिला ने जिस बोगी में सफर किया उस बोगी के यात्रियों की लिस्ट निकालकर उन्हें सूचित कर रहा है. साथ ही महिला आगरा में जिस रेलवे कॉलोनी में रहती है वहां सभी को निगरानी में रख रहा है

जानिए क्या है पूरा मामला

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार फरवरी में महिला की शादी हुई थी

शादी के बाद दोनों मियां-बीवी इटली और ग्रीस की यात्रा पर गए थे. 27 फरवरी को ये दोनों मुंबई आए थे और फिर वहां से बेंगलुरु पहुंचे. 7 फरवरी को उनके पति का कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया तो उसमें पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद दोनों को आइसोलेट कर दिया गया.

महिला ने जब यह बात अपने घर वालों को बताई तो उनके पिता ने उसे आगरा बुला लिया. जिसके बाद महिला बेंगलुरु से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली पहुंच गयी उसके बाद दिल्ली से ट्रेन पकड़ कर वो आगरा पहुंची.

आगरा के सीएमओ मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि अधिकारियों के दखल के बाद महिला के घर जाकर सभी परिजनों को अस्पताल स्क्रीनिंग के लिए ले जाया गया. महिला को अब एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है.

वहीं इस मामले पर आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह का कहना है कि अब तक सभी सहयोग कर रहे थे. अब इनकी वजह से किसी दूसरे को भी कोरोना वायरस का खतरा हो सकता है. डीएम ने महिला पर एक्शन पर लेते हुए FIR के आदेश दे दिए हैं.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel