9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ढल गया दिन… गाने के साथ जवानों का परेड कराते एएसआई का Video Viral

telangana asi, dhal gaya din, viral video, telangana police : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पुलिस ट्रेनिंग करा रहे एक एएसआई जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में जवान मशहूर गायक मोहम्मद रफी के गाने ढल गया दिन गाकर नये जवानों को ट्रेनिंग करा रहे है. दिलचस्प बात यह है कि जवान का नाम भी मोहम्मद रफी ही है.

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पुलिस ट्रेनिंग करा रहे एक एएसआई जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में जवान मशहूर गायक मोहम्मद रफी के गाने ढल गया दिन गाकर नये जवानों को ट्रेनिंग करा रहे है. दिलचस्प बात यह है कि जवान का नाम भी मोहम्मद रफी ही है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियों में एएसआई मोहम्मद रफी हैदराबाद पुलिस में पदस्थ हैं. उन्हें नये जवानों को ट्रेनिंग देने का काम दिया गया है. एएसआई जवानों को फिजिकल ट्रेनिंग देने का काम करते हैं. इसी दौरान वे गाना गाकर ट्रेनिंग देते हैं.

इस वायरल वीडियो को हैदराबाद के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अनिल कुमार नेअपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है. वायरल वीडियो में एएसआई जवानों को मॉकड्रील के दौरान गाना गाकर परेड करवा रहे हैं. गाने के दौरान ही वे जवानों को लेफ्ट राइट का निर्देश भी देते हैं. दिलचस्प बात यह है कि ट्रेनिंग कर रहे एक भई जवान इस दौरान अपना लय नहीं भूल रहे हैं.

Also Read: Viral Video : पुलिस के सामने भूत करने लगा जिम, सोशल मीडिया पर लोगों के आये मजेदार कमेंट

कौन है मोहम्मद रफी– तेलंगाना के रहने वाले मोहम्मद रफी 1998 में पुलिस के कांस्टेबल पद पर जॉइन किए. इसके बाद उन्हें 2018 में प्रमोट कर एएसआई बना दिया गया. बताया रहा है कि रफी के तीन पीढ़ी पुलिस सेवा में है. रफी के दादाजी अंग्रेज के जवान पुलिसकर्मी थे, उनके पिताजी पुलिस में सिविल कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel