25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तमिलनाडु सरकार का बड़ा फैसलाः सरकारी स्कूलों के बच्चों को मेडिकल में 7.5% आरक्षण, NEET की अनिवार्यता भी खत्म

Tamil Nadu Assembly scraps NEET: नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET) की बजाय अब 12वीं के अंक के आधार पर ही दक्षिण भारत के इस राज्य के विद्यार्थियों का मेडिकल कॉलेजों में दाखिला होगा.

चेन्नईः तमिलनाडु की द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (डीएमके) सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला किया. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य विधानसभा में एक ऐसा बिल पेश किया, जिससे राज्य के बच्चों को अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली NEET की परीक्षा से निजात दिला देगा. साथ ही सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए मेडिकल कॉलेजों में 7.5 फीसदी आरक्षण देगा.

नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET) की बजाय अब 12वीं के अंक के आधार पर ही दक्षिण भारत के इस राज्य के विद्यार्थियों का मेडिकल कॉलेजों में दाखिला होगा. तमिलनाडु की द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (DMK) सरकार ने इसका मार्ग प्रशस्त कर दिया है.

सरकार ने इससे जुड़ा एक बिल सोमवार को विधानसभा में पेश किया. विपक्षी दल अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक कषगम (AIADMK) ने इस बिल का समर्थन किया, जबकि भाजपा ने इसके विरोध में सदन से वाकआउट किया. इस बिल के पास हो जाने के बाद अब तमिलनाडु में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को 12वीं में प्राप्त अंक के आधार पर एमबीबीएस या बीडीएस (MBBS/BDS) में दाखिल मिलेगा.

तमिलनाडु सरकार के फैसले के बाद अब मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, इंडियन मेडिसिन और होम्योपैथी की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को नीट की परीक्षा नहीं देनी होगी. इतना ही नहीं, इस बिल में सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए मेडिकल में 7.5 फीसदी आरक्षण की भी व्यवस्था की गयी है.

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में नीट परीक्षा का हमेशा से विरोध होता रहा है. कल एक छात्र ने परीक्षा के डर से आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था. अब सरकार ने इस बिल को विधानसभा से पारित कराने के बाद कहा है कि उसने अपने चुनावी वायदे को पूरा किया है.

स्टालिन बोले- राज्य को है बदलाव करने का अधिकार

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विधानसभा में कहा कि मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का मामला संविधान के शेड्यूल VII के लिस्ट III में आता है. इसलिए राज्य सरकार को इसमें बदलाव करने का अधिकार है. यही वजह है कि वह यह बिल लेकर आये हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें