Student Shot Teacher : काशीपुर में एक प्रइवेट स्कूल के 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने शिक्षक पर तमंचे से गोली चला दी जिसके बाद हड़कंप मच गया. गोली शिक्षक के दाहिने कंधे के नीचे लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, झगड़ा तब शुरू हुआ जब शिक्षक ने छात्र को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इससे गुस्से में छात्र ने अपने लंच बॉक्स में तमंचा छुपाकर स्कूल लाया और कक्षा में ही शिक्षक पर गोली चला दी.
इस घटना के बाद पूरे जिले के शिक्षकों में गुस्सा है. उत्तराखंड के सीबीएसई बोर्ड से जुड़े अध्यापक इस घटना के विरोध में धरने और हड़ताल पर बैठ गए. काशीपुर सहित कई जगहों पर गुरुवार को स्कूल बंद रखे गए हैं. पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया है. तमंचा बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल शिक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : Firing in School: झारखंड में पारा टीचर ने क्लास रूम में घुसकर प्रधान शिक्षिका को गोली मारी
गाजीपुर में भी देखने को मिला था इसी तरह का मामला
कुछ दिन पहले ऐसा ही एक मामला यूपी के गाजीपुर में भी सामने आया था. यहां एक प्राइवेट स्कूल में छात्रों के बीच हुए झगड़े ने खौफनाक रूप ले लिया. आपसी कहासुनी के दौरान 9वीं कक्षा के छात्र ने 10वीं कक्षा के छात्र पर चाकू से कई बार हमला कर दिया. इस हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीच-बचाव करने आए तीन अन्य छात्र भी घायल हो गए. बताया गया कि आरोपी छात्र चाकू को पानी की मेटल बोतल में छुपाकर स्कूल लाया था. मौका मिलते ही उसने बाथरूम के पास हमला कर दिया.

