ePaper

Snake Story : ये हैं 6 सबसे खतरनाक सांप, काटने के बाद मंडराने लगता है मौत का खतरा

3 Oct, 2025 11:47 am
विज्ञापन
Biologist Vivekanand Kumar

जीव वैज्ञानिक विवेकानंद कुमार

Snake Story : झारखंड में 30 से अधिक प्रजातियां सांपों की पाई जाती है. इनमें से केवल छह सांप के ही काटने से मौत होने के चांस रहते हैं. जानें भगवान बिरसा जैविक उद्यान के वरिष्ठ जीव वैज्ञानिक विवेकानंद कुमार ने क्या दी जानकारी. वे सांपों के एक्सपर्ट हैं जो खतरनाक सांप रेस्क्यू कर चुके हैं.

विज्ञापन

Snake Story : झारखंड में लगभग 30 तरह के सांप पाए जाते हैं, लेकिन सभी जहरीले नहीं होते. ऐसा नहीं कि कोई भी सांप काट ले तो मौत हो जाए. इन सांपों में केवल छह सांप खतरनाक हैं. ये हैं: नाग, करैत, रसेल वाइपर, बैंडेड करैत, बैम्बू पिट वाइपर और सालाजार पिट वाइपर. इन छह में से नाग, करैत और रसेल वाइपर के काटने से अधिकतर मौतें होती हैं. वहीं, बैंडेड करैत, बैम्बू पिट वाइपर और सालाजार पिट वाइपर के काटने के मामले बहुत कम होते हैं. इसलिए झारखंड में सांप से सतर्क रहना जरूरी है. जहरीले सांपों से बचाव और समय पर इलाज बहुत महत्वपूर्ण है.

सांप अपना जहर व्यर्थ नहीं करते : विवेकानंद कुमार

झारखंड में बैंडेड करैत, बैम्बू पिट वाइपर और सालाजार पिट वाइपर बहुत सतर्क और चतुर सांप हैं. जीव वैज्ञानिक विवेकानंद कुमार के अनुसार, ये अपना जहर व्यर्थ नहीं करते. उनका जहर केवल शिकार को बेहोश या मारने के लिए पर्याप्त होता है, ताकि वे आराम से शिकार खा सकें. ये सांप झारखंड के लगभग सभी इलाकों में पाए जा सकते हैं. वहीं, नाग, करैत और रसेल वाइपर भी पूरे राज्य में आम हैं. इन सांपों से सतर्क रहना जरूरी है और इनके व्यवहार को समझना महत्वपूर्ण है, ताकि किसी भी खतरे से बचा जा सके.

झाड़–फूंक पर क्यों हो जाता है लोगों को भरोसा

सांप के काटने के बाद लोग अक्सर झाड़–फूंक करवाने जाते हैं. जीव वैज्ञानिक विवेकानंद कुमार बताते हैं कि अगर काटा गया सांप बिना जहर वाला हो, तो झाड़–फूंक करने से व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं होता. लोग इसे तांत्रिक का कमाल समझ लेते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि सभी सांप जहरीले होते हैं. यही भ्रम झाड़–फूंक पर भरोसा बढ़ाता है. लेकिन जहरीले सांप के काटने पर यह मदद नहीं करता. ऐसे मामलों में केवल एंटीवेनम इंजेक्शन ही असरदार है और मरीज की जान बचा सकता है. सांप के काटने के बाद समय पर इलाज बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें : Watch Video : रांची में कैसे आया अजगर? मचा हड़कंप, सांप को पकड़ने वाले ने बताई पूरी बात

नाग और करैत के काटने पर क्या होता है?

विवेकानंद कुमार ने बताया कि नाग और करैत के काटने पर सबसे पहले चक्कर आते हैं और आंख पलटना शुरू हो जाता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि सांप ने शरीर में कितना जहर डाला है. कभी आधे घंटे में असर दिखता है, तो कभी ज्यादा समय लगता है. वहीं, रसेल वाइपर के काटने पर तुरंत सूजन आती है और आंख लाल हो जाती है.

विज्ञापन
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें