35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान लगाये गये पाकिस्तान के समर्थन में नारे, एसपी बोले- मामले की उचित जांच करेंगे

Slogans in support of Pakistan held during counting of Karnataka Panchayat elections, SP said - will investigate the matter properly : बेंगलुरु : कर्नाटक पंचायत चुनावों की मतगणना के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारे लगाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. इस वीडियो में कुछ उपद्रवियों ने आज उजीरे में ग्राम प्रचायत चुनाव की मतगणना के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाये हैं.

बेंगलुरु : कर्नाटक पंचायत चुनावों की मतगणना के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारे लगाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. इस वीडियो में कुछ उपद्रवियों ने आज उजीरे में ग्राम प्रचायत चुनाव की मतगणना के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाये हैं.

इस संबंध में कर्नाटक के दक्षिण कन्नड के एसपी बीएम लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि ”सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ उपद्रवियों ने आज उजीरे में ग्राम पंचायत चुनावों की मतगणना के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए दिखे. हम मामले की उचित जांच करेंगे.”

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक में पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को मतगणना के शुरुआती रुझानों से अधिकतर सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के जीतने के संकेत मिले हैं. मालूम हो कि यह चुनाव पार्टी के चिह्न पर नहीं हुआ था.

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा अब तक 4,228 सीटें जीत चुकी है. वहीं, कांग्रेस के खाते में 2265 सीटें, जद (एस) को 1167 सीटें और निर्दलीय उम्मीदवारों के खातों में 678 सीटें आयी हैं.

कर्नाटक राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, तालुका मुख्यालयों पर सभी 226 केंद्रों पर कोविड-19 दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन के बीच मतगणना जारी है. राज्य के सभी 226 तालुका की 5728 ग्राम पंचायतों की 82,616 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें