10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने BSP के पूर्व सांसद अकबर डंपी पर लगाया बदसलूकी का आरोप, मामला पहुंचा थाने

Shazia Ilmi, BSP, Akbar Ahmed Dumpy : आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन छोड़कर भाजपा(BJP) में शामिल हुईं नेता शाजिया इल्मी (shazia ilmi) ने बसपा (BSP) के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. इस संबंध में शाजिया इल्मी ने दिल्ली के वसंत कुंज थाने में अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने की शिकायत दर्ज करा दी है.

आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन छोड़कर भाजपा(BJP) में शामिल हुईं नेता शाजिया इल्मी (shazia ilmi) ने बसपा (BSP) के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. इस संबंध में शाजिया इल्मी ने दिल्ली के वसंत कुंज थाने में अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने की शिकायत दर्ज करा दी है.

दर्ज शिकायत की बात करें तो इल्मी ने डंपी पर आरोप लगाया है कि पिछले पांच फरवरी को वो एक रात्रि भोज में शिरकत करने पहुंचीं थीं. यहां अकबर डंपी भी मौजूद थे. इस रात्रि भोज में उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Also Read: …तो क्या इस वजह से टल सकती है शबनम की फांसी, केस में आ सकता है नया ट्वीस्ट

किस धारा के तहत मामला दर्ज : वसंत कुंज साउथ थाने में मामला दर्ज किया गया है. 7 फरवरी को आईपीसी की धारा 506 (धमकी देना) और 509 (किसी महिला का अनादर करना) के तहत एफआईआर दर्ज  करने का काम पुलिस की ओर से किया गया है.

शाजिया इल्मी कौन हैं : शाजिया इल्मी की बात करें तो वह पत्रकार रह चुकीं हैं. इल्मी ने अपना राजनीतिक करियर आम आदमी पार्टी के साथ शुरू किया था. हालांकि कुछ सालों के बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पार्टी का साथ छोड़ दिया और भाजपा का दामन थाम लिया. अक्सर टीवी चैनलों पर भाजपा का पक्ष शाजिया इल्मी रखती नजर आती हैं. शाजिया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली हैं.

अकबर अहमद डंपी : अकबर अहमद डंपी मायावती की पार्टी बसपा के नेता हैं. डंपी आजमगढ़ से बसपा के टिकट पर सांसद भी रह चुके हैं. वह अक्सर वे ऐसे बयान देते नजर आते हैं जो मीडिया की सुर्खियां बन जाती है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel